4 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने हो जाती है फुस्स, 27 साल से तरस रही एक जीत को

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs WestIndies) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है. पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर काफी खराब रहा है. पिछले 27 सालों में वेस्टइंडडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया से उसकी जमीन पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीरीज में कैरेबियाई टीम कैसा परफॉर्म करती है.
4 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच साल 1997 में जीता था. इसके बाद से उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम के पास मौका होगा कि वह 27 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करें. साल 2023 में विश्व कप के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं.
जो रिकॉर्ड रोहित-विराट के लिए भी ख्वाब, उसे 37 साल के क्रिकेटर ने बना डाला, T20 क्रिकेट में पहली बार…
ऑस्ट्रेलिया दौरे का लिए पूरा शेड्यूल:
पहला टेस्ट मैच- 17-21 जनवरी, एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 25-29 जनवरी, ब्रिस्बेन
पहला वनडे- 2 फरवरी, मेलबर्न
दूसरा वनडे- 4 फरवरी, सिडनी
तीसरा वनडे: 6 फरवरी, कैनबरा
पहला टी20- 9 फरवरी, होबार्ट
दूसरा टी20- 11 फरवरी, एडिलेड
तीसरा टी20- 13 फरवरी, पर्थ.
पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! शाहीन अफरीदी का जोड़ीदार परेशान, कहीं संन्यास का ना कर दे ऐलान!
दोनों टीमों का स्क्वॉड
वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डासिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, ज़ाचरी मैक्कास्की.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मार्नस लैबुशेन, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड.
.
Tags: Australia, Australia vs west indies, West indies
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 11:30 IST