4 टीमों के एक समान अंक… फिर आरसीबी को कैसे मिल गया प्लेऑफ का टिकट? ये है पूरा गणित

हाइलाइट्स
आरसीबी 14 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंची है 4 टीमों के एक समान 14-14 अंक हैं
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जीत का सिक्सर लगाते हुए आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली. मजे की बात तो ये है कि आरसीबी के अलावा तीन अन्य टीमों के भी समान अंक होने के बावजूद सिर्फ आरसीबी को कैसे प्लेऑफ का टिकट मिला, इसे जानने के लिए लोग उत्सुक हैं. आरसीबी ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद खराब की थी. उसने शुरुआत में अपने 8 में से 7 मैच गंवा दिए थे. बावजूद इसके फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम ने लीग स्टेज में आखिरी के 6 मैच लगातार जीते. उसने सीएसके के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 27 रन से जीत दर्ज की.
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 18 रन से जीत की दरकार थी. आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए. सीएसके के सामने 219 का टारगेट था. उसने 7 विकेट पर 191 रन ही बनाए. सीएसके की इस हार से आरसीबी को नेटरनरेट में फायदा हुआ. इसी ने अंतर पैदा किया. आरसीबी ने +0.459 नेटरनरेट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. सीएसके के 14 अंक जरूर थे लेकिन उसका नेटरनरेट आरसीबी से कम था. सीएसके का नेटरनरेट +0.392 रहा जबकि दिल्ली कैपिटल्स का नेटरनरेट माइनस में रहा. दिल्ली के 14 अंक थे लेकिन उसका नेटरनरेट -0.377 था वहीं लखनउ सुपर जॉयंट्स का नेट रनरेट -0.667 रहा. इन सभी टीमों के एक समान 14 अंक थे लेकिन बेहतर नेटरन रेट के आधार पर आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट मिला.
पहली गेंद पर छक्का लगते ही पिछले साल की याद आ गई… गेंदबाज ने लगाया जख्मों पर मरहम, बताया- कैसे 19 की जगह 20वां ओवर डाला
आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाएआरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 54 रन की पारी खेली जबकि विराट कोहली 47 रन बनाकर आउट हुए. रजत पाटीदार 23 गेंदों पर 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कैमरन ग्रीन ने 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन जुटाए. इस टारगेट को हासिल करना सीएसके लिए आसान नहीं था. उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का आउट होना सीएसके के लिए बड़ा झटका रहा.
सीएसके की काम नहीं आई जडेजा और धोनी की पारीसीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए जबकि धोनी 13 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि दोनों बल्लेबाजों की यह पारी उस समय आई जब काफी देर हो चुकी थी. सीएसके बीच के नुकसान की भरपाई नहीं कर सका. इस हार के बाद वह लगातार तीसरे सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ.
Tags: Csk, Delhi Capitals, IPL 2024, IPL Playoff, Lucknow Super Giants, Rcb
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 16:18 IST