6 छक्के… 14 चौके, ईशान किशन ने 64 गेंदों पर ठोका शतक, गेंदबाजों को हाल हुआ बेहाल

Ishan Kishan Century: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में आक्रामक बैटिंग की. बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान ने मैच विनिंग प्रदर्शन से दिखा दिया कि वो टीम इंडिया में वापसी के हकदार हैं.पिछले कुछ समय से ईशान टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मैच में 64 गेंदेां पर शतक ठोक दिया. इस मैच में वह झारखंड की कप्तानी भी कर रहे थे. ईशान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी में भी दिखा दिया कि उनमें कैप्टेंसी के स्किल हैं.
मणिपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए. जवाब में झारखंड की ओर से ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 78 गेंदों पर 134 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे.ईशान का स्ट्राइक रेट 171.79 का रहा. ईशान की शतकीय पारी के दम पर झारखंड ने 2 विकेट के नुकसार पर 28.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. झारखंड को इस मैच में 8 विकेट से जीत मिली.
ईशान ने आखिरी वनडे विश्व कप 2023 में खेला थाईशान किशन आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं. विश्व कप में उन्हें दो मैचों में मौका मिला था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था जिसमें उनके बल्ले से 47 रन निकले थे. इसके बाद वह इस टूर्नामेंट में वह प्रभाव नहीं छोड़ सके जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया. साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले ईशान ने 27 मैचों में933 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक और 7 हाफ सेंचुरी शामिल है.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 19:32 IST