Former Australian pacer Gillespie Exclusive Interview bazball cricket Ashes Series 2023 | Exclusive Interview : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेसन गिलेस्पी ने उठाए बैजबॉल रणनीति पर सवाल, जानें क्या कहा
नई दिल्लीPublished: Jun 28, 2023 12:47:09 pm
Ashes Series 2023 : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेसन गिलेस्पी ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की बैजबॉल वाली रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि हर टेस्ट में एक जैसी रणनीति कारगर नहीं होती है। आखिर में जीत ही मायने रखती है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेसन गिलेस्पी ने उठाए बैजबॉल रणनीति पर सवाल।
सौरभ कुमार गुप्ता. एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की हार के बाद उसकी बैजबॉल रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का कहना है कि आप हर टेस्ट में एक जैसी रणनीति के साथ नहीं उतर सकते। पत्रिका से खास बातचीत में गिलेस्पी ने कहा कि रणनीति चाहे कोई भी हो, आखिर में जीत ही मायने रखती है। पेश हैं गिलेस्पी से बातचीत के प्रमुख अंश।