ind vs wi 2nd test trinidad weather and rain forcast india vs westindies second test day 5 | IND vs WI: क्वींस पार्क में बारिश रुकी, मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू होने में हो रही देरी

नई दिल्लीPublished: Jul 24, 2023 09:31:45 pm
IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन बारिश के चलते काफी देरी हुई। करीब साढ़े आठ बजे बारिश रुक गई, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है।
बारिश के चलते नहीं शुरू हो सका 5वें दिन का खेल, कहीं भारत का भी इंग्लैंड वाला हाल न हो जाए!
IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। आज मैच के आखिरी दिन भारत को जहां सीरीज में क्लीन स्विप करने के लिए आठ विकेट की दरकार है तो वेस्टइंडीज को सीरीज बराबर करने के लिए 289 रन की जरुरत है। लेकिन, बारिश के चलते मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका। सात बजे क्वींस पार्क में काफी मूसलाधार बारिश हुई है। हालांकि भारतीय समयानुसार 7.20 बजे मूसलाधार बारिश बूंदाबांदी में तब्दील हो गई। इसके बाद कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी होती रही। करीब साढ़े आठ बजे बारिश रुक गई, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है।