leo box office collection monday day 19 vijay thalapathy movie earn ma | Leo Box Office: ‘लियो’ ने मंडे को मचाई धूम, 19वें दिन कलेक्शन ने दिखाया जलवा
मुंबईPublished: Nov 06, 2023 02:26:49 pm
Leo Box Office Collection Day 19: मंडे को ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से कमाई की है, फिल्म टिकट खिड़की पर बवाल काट रही है।
Box Office Collection: लियो (Leo) को रिलीज हुए मंडे को 19 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म हर दिन लागत से ज्यादा कमा रही है, लियो ने महज 16 दिन में ही अपनी फिल्म का बजट क्रॉस कर लिया था। अब फिल्म महज प्रोफिट पर काम कर रही है, लियो ने अपनी सफलता की शुरुआत अपने ओपनिंग से की कर ली थी, इसके बाद उसने हर फिल्म को मात दी है, रिलीज के 18 दिनों के अंदर ही लियो ने इंडिया में नेट 328.45 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 381.4 करोड़ तक पहुंच चुका है। अब Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार 19वें दिन के लियो के आंकड़े जारी कर दिए हैं। लियो ने मंडे को भी अपनी रफ्तार बरकरार रखते हुए शानदार कमाई की है।