Shakib Al Hasan- Angelo Mathews: हेलमेट इशू के लिए टाइम आउट… दिग्गज हैरान, कैफ ने बताया शर्मनाक
नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 38वें मैच में बवाल हो गया. श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम जारी मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को जिस तरीके से आउट दिया गया, उससे पूर्व क्रिकेटर्स हैरान हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वजह से श्रीलंकाई ऑलराउंडर मैथ्यूज को क्रीज से खाली हाथ पवेलियन लौटना पड़ा. शाकिब की अब जमकर आलोचना हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि हेलमेट में कोई समस्या हो और बल्लेबाज को टाइमआउट दिया गया, ये एक नई चीज है.
श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने क्रीज पर कदम रखा. मैथ्यूज क्रीज पर तय समय के मुताबिक पहुंच चुके थे लेकिन वह हेलमेट को ठीक करने के चक्कर में 3 मिनट के भीतर गेंद का सामना करने को तैयार नहीं हो पाए. मैथ्यूज 1 मिनट 20 सेकेंड के अंदर क्रीज पर पहुंचकर स्टांस लेने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी हेलमेट में कुछ समस्या हुई. इसके बाद वह हेलमेट को ठीक करने लगे. इस बीच शाकिब ने फील्ड अंपायर से टाइमआउट की अपील की ओर अंपायर ने उन्हें टाइमआउट दे दिया. मैथ्यूज और अंपायर के बीच काफी समय तक बहस भी हुई लेकिन आखिरकार मैथ्यूज को भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा.
Angelo Mathews timed out: इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बैटर हुआ अनोखे तरीके से आउट
Angelo Mathews was timed out during #SLvBAN clash,He becomes the 1st cricketer in history to be out on ‘timed out’. #ShakibAlHasan the Worst Cricketer world has ever seen, even Mathews asked him for taking down his appeal,Feeling Very sad for SriLanka especially for Mathews. pic.twitter.com/ZorZtcXPfz
— Nikita Malviya (@BanarasiChhori9) November 6, 2023
वॉन ने यूं लिए मजे
माइकल वॉन ने सोशल मीडिया के एक्स डॉट कॉम पर लिखा, ‘ हेलमेट से जुड़ी समस्या के लिए टाइम आउट.. यह एक नया मामला है.’ वॉन के अलावा पीयूष चावला और संजय बांगड़ ने भी शाकिब के इस रवैये पर आपत्ति जताई. चावला ने गेंदबाज का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि मैच के दौरान किसी बॉलर के जूते में कोई समस्या आ जाए और वह उसे बदलाने के लिए समय लेगा तो उस कंडीशन में क्या होगा? वहीं मोहम्मद कैफ ने इसे शर्मनाक बताया है.
स्टंप्स को मार चुके हैं लात
शाकिब अल हसन पहली बार विवादों में नहीं आए हैं. इससे पहले भी वह कई बार मैदान पर ऐसी चीजें कर चुके हैं जिसकी वजह से उनपर कई मैचों के बैन भी लगे हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने स्टंप्स पर लात मार दी थी. वह अंपायर्स से झगड़ते हुए नजर आए थे.
.
Tags: Angelo Mathews, Bangladesh, Michael vaughan, ODI World Cup, Shakib Al Hasan, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 17:42 IST