National
Mistakenly said that CAA will be implemented in seven days shantanu thakur | गलती से कह दिया कि CAA सात दिन में लागू कर दिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दी सफाई

केन्द्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने अब कहा है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (सीएए) को लागू करने की अभी प्रक्रिया चल रही है।
केन्द्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने अब कहा है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (सीएए) को लागू करने की अभी प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों मैंने गलती से कह दिया कि सीएए के नियम-कानून पूर्ण रूप से तैयार हैं और यह देश भर में 7 दिन में लागू हो जाएगा। अगले कुछ ही दिनों में केन्द्रीय गृहमंत्री इसे लागू करने की घोषणा करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। हम उनकी गारंटी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।