IND vs ENG: दूसरे दिन चायकाल तक भारत का स्कोर 376/3, पडिक्कल-सरफराज की बेहतरीन बल्लेबाजी | India vs England 5th test Day 2 Tea IND 376/3 Sarfaraz Khan and Devdutt Padikkal batting

सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज का तीसरा अर्धशतक ठोका है। वे 59 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। अबतक उन्होंने एक सिक्स और आठ चौके लगाए हैं। उनके अलावा इस मैच में डेब्यू करने वाले पडिक्कल भी अपने पहले अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वे 77 गेंद पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड अपनी पहली पारी में मात्र 218 रन पर ढेर हो गया था। इस हिसाब से भारत की बढ़त अब तक 158 रन की हो चुकी है। आज भारत को दो झटके लगे। रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की थी।
रोहित को बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड किया था। वहीं दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। इंग्लैंड के लिए एंडरसन, स्टोक्स और बशीर ने एक – एक विकेट लिए हैं।