100वें टेस्ट में आर अश्विन ने तोड़ डाला शेन वार्न का रिकॉर्ड, कपिल देव, अनिल कुंबले छूटे पीछे, मुरलीधरन की बराबरी
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम करते हुए सनसनी फैला दी. भारत में जीत का सपना लेकर पहुंचे बेन स्टोक्स ने पहला टेस्ट मैच जीतकर बढ़त हासिल की थी. लगातार चार मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में धमाकेदार वापसी की और कब्जा जमाया. सीरीज के दौरान 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने आखिरी मैच को यादगार बनाया.
भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में पारी और 64 रन से मात दी. टॉस जीतकर इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी. भारत की घातक गेंदबाजी के आगे पहली पारी में मेहमान टीम 218 और दूसरी पारी में 195 रन ही बना पाई. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक की बदौलत पहली पारी में 477 रन बनाए थे. डेब्यू करते हुए देवदत्त पडिक्कल ने भी फिफ्टी जमाई.
अश्विन ने 100वें टेस्ट में धमाका
टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने धर्मशाला में करियर का 100वां टेस्ट खेला. इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ डाला. 100वें टेस्ट में शेन वार्न ने 8 विकेट झटके थे जबकि अश्विन ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में उन्होंने 51 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि दूसरी में 77 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए.
श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने 100वें टेस्ट में 9 विकेट ही लिए थे. भारत की बात करें तो अनिल कुंबले ने 100वें टेस्ट मैच में 7 विकेट झटके थे. वहीं महान ऑलराउंडर कपिल देव के खाते में भी अपने 100वें टेस्ट मैच में 7 विकेट ही थे.
.
Tags: India Vs England, Muttiah Muralitharan, R ashwin, Shane warne
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 15:18 IST