Rajasthan
मामला बेटे का है… पहली बार बेटे के चुनाव प्रचार में पहुंची मिसेज गहलोत, बेटा लड़ रहा है सांसद का चुनाव, जनता से क्या बोली मां…. | Mrs. Gehlot reached her son’s election campaign for the first time, son is contesting the MP election,

दरअसल इस बार वैभव गहलोत ने जालौर – सिरोही सीट से सांसद का पर्चा भरा है । उनके पिता अशोक गहलोत पहले ही जालौर – सिरोही जाकर कह चुके हैं कि हमने हमारा बेटा आपके हवाले कर दिया है । अब जैसा आपको उचित लगे आप वैसा उनके साथ कर सकते हैं। वैभव गहलोत दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। पहला चुनाव उन्होनें जोधपुर में लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे।
वैभव गहलोत ने जालौर – सिरोही लोकसभा सीट से दूसरे चरण के नामांकन के लिए 4 अप्रैल को पर्चा भरा था। इस दौरान परिवार के तमाम लोग उनके साथ थे। पिता अशोक गहलोत, मां सुनीता गहलोत और पत्नी भी वहां मौजूद थीं। उनकी बेटी जो कि पूरे परिवार के लिए लकी चार्म है वह भी वहां मौजूद थी। चार अप्रेल से लेकर अब लगातार गहलोत तो वैभव के साथ हैं ही…. लेकिन अब वैभव गहलोत की मां सुनीता गहलोत भी प्रचार में उनके साथ हैं।