WI vs NZ: निकलस पूरन ने रचा इतिहास, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1 कैरेबियाई

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (West Indies vs New Zealand) के बीच खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज की हालत इस मैच में थोड़ी खराब है. ज्यादातर बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए. निकलस पूरन भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस मुकाबले में 15वां रन पूरा करते ही उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए इतिहास रच दिया. इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
निकलस पूरन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 17 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, निकलस पूरन वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. क्रिस गेल ने 79 मैचों में 1899 रन बनाए हैं. लेकिन अब पूरन उनसे आगे निकल गए हैं. निकलस पूरन 91 मैचों में 1914 रन बनाकर क्रिस गेल से आगे निकल गए हैं. पूरन के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं हैं. उनका उच्चतम स्कोर 82 का रहा है.
टॉप 5 की बात करें तो पहले पर निकलस पूरन, दूसरे पर क्रिस गेल हैं. अन्य तीन पर नजर डालें तो तीसरे नंबर पर 67 मैचों में 1611 रन के साथ मार्लन सेमुएल्स, चौथे नंबर पर 101 मैचों में 1569 रन के साथ कायरन पोलार्ड और पांचवे नंबर पर 68 मैचों में 1527 रन के साथ लेंडल सिमंस हैं. क्रिस गेल के अलावा बचे हुए 4 खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा सके हैं. पूरन ने वनडे क्रिकेट में 61 मैचों में 1983 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब तक वह 76 मैचों में 1769 रन बना चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 07:41 IST