आप भी तेज बारिश में न बरतें ऐसी लापरवाही, नहीं तो गंवानी पड़ सकती है जान-You should not be careless in heavy rains, otherwise you may lose your life

पाली: अगर आप भी तेज बारिश के मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं और नदी का पुल पार कर रहे हैं तो अपनी सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखना काफी आवश्यक है. ऐसी ही एक लापरवाही का दृश्य पाली जिले में सामने आया. जहां अपनी बाइक को बचाने के चक्कर में दो युवक नदी में डूब रहे थे. मगर गनीमत रही की वहां मौजूद ग्रामीणों ने उनकी जान बचा ली. यह वीडियो पाली जिले के खैरवा-वडेरवास गांव के बीच नदी की रपट पर बाइक को बचाने के चक्कर में दो युवक नदी में गिरे, जिन्हें ग्रामीणों ने बचाया.
पाली में नदी की रपट पर करीब एक फीट पानी बह रहा था. फिर भी बाइक सवार दो युवक लापरवाही बरतते हुए बाइक लेकर रपट से गुजरते नजर आए. पानी के तेज बहाव में उनकी बाइक नीचे गिर गई. गनीमत रही कि नदी में करीब तीन फीट ही पानी था. ऐसे में दोनों युवक डूबे नहीं. कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उनकी मदद की और दोनों को नदी से सकुशल बाहर निकाला. दोनों युवक नशे में लग रहे थे. जो टेवाली की तरफ जाने को बता रहे थे.
बाइक बचाने के प्रयास में डूबने से बचे दोनो युवकएक स्लोगन है हादसे से देर भली मगर उसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुवे अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. नदी में गिर रही बाइक को बचाने के प्रयास में दोनों युवक भी नदी में गिर गए. गनीमत रही कि नदी में करीब 3 फीट ही पानी था. ऐसे में ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया. वरना युवकों की लापरवाही उन्हें भारी पड़ जाती.
रोकने के प्रयास पर भी नही रुके युवकबाणियावास सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार की माने तो खैरवा-वडेरवास गांव के बीच खैरवा नदी की रपट पर करीब एक फीट पानी चल रहा था.इस दौरान दो युवक जो नशे में थे. वे बाइक लेकर रपट क्रॉस करने उतरे ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी.रपट के बीच जैसे ही वे बाइक लेकर पहुंचे. पानी के तेज बहाव के कारण असुंतलन बिगड़गे से बाइक असंतुलित होकर गिर गई. जो पानी के बहाव के साथ नदी में गिर रही थी। जिसे दोनों युवक पकड़कर कुछ मिनट तक बैठे रहे.उन्होंने बाइक नहीं छोड़ी तो पानी के बहाव के साथ वे भी बाइक सहित नदी में गिर गए.
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 15:06 IST