कौन हैं प्रिया मिश्रा? जिनके सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेके घुटने, WPL में भी कर चुकी परफॉर्म

नई दिल्ली. भारत की महिला विमेंस टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. एकलौते टेस्ट मैच में खेल रही भारतीय महिला ए टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. भारत की प्रिया मिश्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में 4 विकेट झटके. इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग में रन पर ही रोक दिया. इससे पहले उन्होंने वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि, वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से हार गई थी. आइए जानते हैं प्रिया मिश्रा के बारे में.
20 साल की प्रिया मिश्रा ने अपना ज्यादातर समय दिल्ली के करोल बाग में बिताया हो. लेकिन उनकी जड़े उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जुड़ी है. उनके माता पिता प्रयागराज के पास एक गांव के रहने वाले हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग में भी प्रिया खेलते हुए दिखाई दे चुकी हैं. वह डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व करती हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान प्रिया ने कहा था, “मेरा परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से है. मेरे पिता संदीप मिश्रा मेट्रो रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते हैं. मैं बचपन में अपने इलाके के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी. मुझे लगता था कि यह खेल सिर्फ लड़कों के लिए है. मुझे नहीं पता था कि महिला क्रिकेट नाम की कोई चीज़ भी होती है. जब मैं 15 साल की हुई तब मेरे स्कूल (सलवान गर्ल्स स्कूल) की एक टीचर पूजा चंद्रा ने मुझे क्रिकेट की कोचिंग दिलवाई. एक साल में ही मैं दिल्ली अंडर-19 टीम में शामिल हो गई और वहां से मुझे अंडर-23 टीम के लिए चुना गया.”
भारतीय महिला ए टीम ने रविवार को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलया-ए को 171 रन के बड़े अंतर से हरा दिया था. भारत से लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने 14 रन देकर 5 विकेट झटक लिए थे. हालांकि, सीरीज भारत हार गया था. वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया-ए ने टी20 सीरीज भी अपने नाम की थी. प्रिया अगर ऐसे ही परफॉर्म करती रही तो वह जल्द टीम इंडिया में जगह बना सकती है.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:57 IST