VIDEO: सेमीफाइनल में दर्दनाक हादसा… महिला फील्डर के माथे पर लगी गेंद, बेसुध होकर गिरी, मैच रुका

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में एक खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई. कैच लपकने के प्रयास में विंडीज की महिला क्रिकेटर चिनले हेनरी की चेहरे पर गेंद सीधा आकर लगी जिसके बाद वह बेसुध होकर नीचे गिर गईं. इसके बाद स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. कीवी खिलाड़ियों ने रन दौड़ना रोक दिया वहीं अंपायर ने भी कुछ देर के लिए मैच रोकने का फैसला लिया. बाद में हेनरी को फीजियो और सपोर्ट स्टाफ के सहारे मैदान से बाहर भेजा गया. चिनले के साथ फील्डिंग के समय यह दर्दनाक हादसा हुआ.
न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद को न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने डिएंड्रा डॉटिन के खिलाफ हवा में शॉट खेला. शॉर्ट लेंथ गेंद पर अमेलिया केर ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में मारा. लेकिन वहां पर वेस्टइंडीज की फील्डर चिनले हेनरी (Chinelle Henry) खड़ी थी. हालांकि यह कैच उनके लिए आसान था लेकिन ऐन समय पर लगा कि उनका ब्रेन फेड हो गया. गेंद सीधा आकर चिनले के माथे पर लगी. इसके बाद वह नीचे गिर गई और खेल को रोक दिया गया. इसके बाद तुंरत फिजियो को बुलाया गया और उन्होंने चोट की जगह पर स्प्रे किया. हेनरी को चोट उनकी आंखों के ठीक उपर लगी.
Chinelle Henry Gets Hit On Her Face While Trying To Catch The Ball In NZ vs WI Women’s T20 World Cup 2024 Match#WIWvsNZW #WIvNZ #INDvsNZ#ViratKohli #RohithSharma#sarfrazkhanpic.twitter.com/AY2RibjNaP
— Raja Sheoran (@rajasheoran5) October 18, 2024