कौन हैं वो बैटर, जो टेस्ट मैच में कभी 0 पर आउट नहीं हुए, दिग्गजों की लिस्ट में एक भारतीय भी
नई दिल्ली. किसी भी बैटर के लिए सबसे शर्मनाक स्थिति होती है शून्य पर आउट होना. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही इस स्थिति से गुजरे. रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खाता नहीं खोल पाए तो विराट दूसरे टेस्ट में 0 का टैग लेकर लौटे. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे भी कई बैटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हजार से अधिक रन बनाए, लेकिन कभी शून्य पर आउट नहीं हुए. कई तो पूरे करियर में 0 पर आउट नहीं हुए.
अगर हम कम से कम 20 टेस्ट मैच या 30 पारी खेलने का पैमाना बनाएं तो भी 11 बैटर ऐसे हैं, जो कभी आउट नहीं हुए. खास बात यह कि इनमें से सभी या तो टीम के स्पेशलिस्ट बैटर थे या ऑलराउंडर. इनमें से कोई भी स्पेशलिस्ट बॉलर की हैसियत से नहीं खेला.
सचिन से ज्यादा औसत वाले कितने भारतीय, पहले 5 नाम कर देंगे हैरान, कोहली टॉप-10 और रोहित टॉप-20 में भी नहीं
करियर में बिना खाता खोले आउट ना होने वाले इन 11 बैटर्स में एक भारतीय भी है. नाम है बृजेश पटेल. 1974 से 1977 के बीच 21 टेस्ट मैच खेलने वाले बृजेश पटेल ने 38 पारियों में 29.45 की औसत से 972 रन बनाए. इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है.
जेम्स बर्क के नाम वर्ल्ड रिकॉर्डटेस्ट क्रिकेट में 0 पर आउट ना होने के मामले में बृजेश पटेल से बेहतर रिकॉर्ड सिर्फ 2 बैटर्स रखते हैं. ये बैटर हैं जेम्स बर्क और आरए डफ. जेम्स बर्क ने 1951 से 1959 के बीच 24 मैच की 44 पारियों में बिना शून्य पर आउट हुए 1280 रन बनाए. आरए. डफ ने 1902 से 1905 के बीच 22 टेस्ट में 40 पारियां खेलीं. उन्होंने इन 40 पारियों में 35.59 की औसत से 1317 रन बनाए.
डेव हॉटन के नाम सबसे अधिक रनबिना शून्य पर आउट हुए टेस्ट करियर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड डेव हॉटन के नाम है. जिम्बाब्वे के डेव हॉटन ने 1992 से 1997 के बीच 22 टेस्ट मैच खेले. हॉटन ने इन मैचों की 36 पारियों में 43.05 की औसत और 4 शतकों की मदद से 1464 रन बनाए.
पाकिस्तान के वकार हसन भी लिस्ट में30 से ज्यादा पारी खेलकर भी कभी 0 पर आउट ना होने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर, ब्रैंडन नैशन, बर्नार्ड जुलियन, रॉबर्ट क्रिस्टियानी शामिल हैं. इनके अलावा पाकिस्तान के वकार हसन (35 पारी), दक्षिण अफ्रीका के योहान जुल्क (32) और ऑस्ट्रेलिया के हरबर्ट कॉलिंगस (31) भी अपने टेस्ट करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए.
Tags: Number Game
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 19:34 IST