सिराज ने ऐसा क्या किया कि लाबुशेन की कान से धुंआ निकलने लगा, दर्द से छटपटा उठे, फिजियो आए लेकिन कुछ ना कर सके

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने उतरी. इस मुकाबले से नतीजे से भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रास्ता बन सकता है बिगड़ेगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया बैटर मार्नस लाबुशेन के बीच नोंक झोक चर्चा में रहा है. चौथे मुकाबले में भी दोनों सामने सामने हुए तो कुछ ऐसा हुआ जिसने कंगारू बल्लेबाज की जान ही निकाल दी.
बॉक्सिंग डे टेस्ट पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन की नजर है. पहले दिन के खेल से ही इसका रोमांच चरम पर नजर आया. युवा ओपनर सैम कोस्टांस ने इस मैच में टेस्ट डेब्यू किया और धमाकेदार फिफ्टी जमाकर भारतीय गेंदबाजी की हवा निकाल दी. रवींद्र जडेजा ने उनका विकेट झटका और फिर मैच में टीम इंडिया ने वापसी की. पहला विकेट गिरने के बाद मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने उतरे. पिछले मैच में मोहम्मद सिराज और उनके बीच हुई गहमा गहमी का असर इस मैच में भी नजर आया.
सिराज की बॉल पर लाबुशेन चोटिलऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 33 वां ओवर करने आए मोहम्मद सिराज की पहली बॉल पर मार्नस लाबुशेन को हल्की चोट लगी. अभी वो संभले ही थे कि अगली बॉल उनको ऐसी जगह जाकर लगी को वो दर्द से कराह उठे. 140 किलोमीटर के आस पास की गेंद सीधा लाबुशेन को दोनों पैरों के बीच जाकर लगी. चोट जबरदस्त थी और वो जमीन पर बैठ गए. फीजियो दौड़े दौड़े मैदान पर आए लेकिन लाबुशेन को ऐसी जगह चोट लगी थी जिसका कोई कुछ नहीं कर सकता था. कुछ देर तक दर्द की वजह से असहज रहने के बाद लाबुशेन ने दोबारा से बल्लेबाजी शुरू की. गेंद की रफ्तार काफी तेज थी और दोनों पैरों के बीच जहां बॉल लगी थी वहीं निशान पड़ गया.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 09:37 IST