’18 महीने से…’ ये है युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की असली वजह! कोर्ट की दलील में 2 शॉकिंग प्वाइंट

Last Updated:February 22, 2025, 12:09 IST
अब यह कोई रहस्य नहीं है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अलग होने जा रहे हैं. दोनों का रिश्ता पिछले साल से ठीक नहीं चल रहा है. दोनों ने इस मामले पर भले चुप्पी साध रखी हो, लेकिन दोनों के अलग होने का शॉकिंग कारण …और पढ़ें
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी.
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की वजह आई सामने.कोर्ट की सुनवाई में किया खुलासा.धनश्री वर्मा को गोल्ड डिगर कह रहे हैं नेटिजंस.
नई दिल्ली. साल 2024 में क्रिक्टर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के तलाक ने फैंस का दिल तोड़ दिया. इनके तलाक के बाद ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच खटपट की खबरें आने लगी. कहा तो ये भी जाना लगा कि दोनों तलाक ले रहे हैं. लेकिन, उन्होंने कभी इस मामले को हाइप नहीं दिया. लेकिन अब ये तय हो गया है कि दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहा. दोनों एक-दूसरे के एक्स पार्टनर हो गए. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक पर अभी तक चुप्पी साध रखी है. लेकिन खबरें हैं कि 20 फरवरी, 2025 को मुंबई की एक अदालत में अपने तलाक को अंतिम रूप दिया.
तलाक की खबरों के बाद जहां लोग एक तरफ ये खोज रहे हैं कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि शादी के 4 साल बाद अलग हो रहे हैं. तो कुछ लोग धनश्री वर्मा को गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल कर रहे हैं. अब एक नई रिपोर्ट में दोनों के तलाक की शॉकिंग वजह सामने आई है.
क्या है तलाक का कारणएबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट की सुनवाई के दौरान, धनश्री और युजवेंद्र ने खुलासा किया कि वे पिछले 18 महीनों से साथ नहीं रह हैं. दोनों 18 महीने से अलग-अलग हैं. जब उनसे तलाक के पीछे का संभावित कारण पूछा गया, तो कपल ने स्वीकार किया कि उनके बीच ‘कम्पेटिबिलिटी इश्यूज’ (Compatibility Issues) यानी आपसी मतभेद हैं. जिसकी वजह से वो साथ नहीं रह पा रहे हैं.
धनश्री की वकील ने क्या कहा?वहीं, धनश्री की वकील, अदिति मोहनी ने भी एक बयान जारी किया और कहा, ‘मुझे कार्यवाही पर कोई कॉमेंट नहीं करना है, मामला अभी भी विचाराधीन है. मीडिया को रिपोर्टिंग से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है.’
डांस रियलिटी ‘शो झलक दिखला जा 11’ में शेयर की थी लव स्टोरी. फाइल फोटो.
धनश्री वर्मा को तलाक के बाद मिलेगी 60 Cr एलिमनी?जैसे ही तलाक की प्रक्रिया चल रही है, हाल ही में कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि कोरियोग्राफर ने चहल से 60 करोड़ रुपये की गुजारा भत्ता मांग रही थी. हालांकि, धनश्री के परिवार ने हाल ही में इन दावों को खारिज कर दिया. शुक्रवार को, वर्मा परिवार के एक सदस्य ने एक बयान जारी किया और गुजारा भत्ता की रिपोर्टों को ‘बेबुनियाद’ कहा. परिवार के सदस्य ने वायरल दावों पर निराशा व्यक्त की और सभी से ‘बेबुनियाद’ जानकारी न फैलाने का आग्रह किया. सदस्य ने स्पष्ट किया कि धनश्री वर्मा ने चहल से कभी भी किसी गुजारा भत्ता की मांग नहीं की.
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को किया था प्रपोजधनश्री वर्मा ने पिछले साल डांस रियलिटी ‘शो झलक दिखला जा 11’ में धनश्री ने युजवेंद्र चहल के शादी के प्रपोजल के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया कि 2 महीने की डांस ट्रेनिंग के बाद, उन्होंने अचानक उन्हें प्रपोज कर दिया और इससे वह हैरान रह गईं. धनश्री ने कहा था, ‘लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे. उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहता है. युजी ने मेरे वीडियो देखे थे. सोशल मीडिया पर. यह एक बहुत ही प्रोफेशनल स्टुडेंट-टीचर रिलेशन था, मैं यह बहुत क्लियर करना चाहती हूं. युजी मुझसे 2 महीने की ट्रेनिंग ली. सडनली 2 महीने बाद ही उसने मुझे प्रपोज कर दिया. वो बैटिंग करते भी नहीं लेकिन उन्होंने छक्का मार दिया डायरेक्ट और पूछा मेरे से शादी करूंगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 22, 2025, 12:09 IST
homeentertainment
युजवेंद्र-धनश्री के Divorce की ये है असली वजह! सुनवाई में हुआ शॉकिंग खुलासा