ये हैं यूजीसी नेट के बाहुबली, 16 बार परीक्षा उत्तीर्ण करने का बनाया रिकॉर्ड, इस पद पर कर रहे काम…

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 10:38 IST
UGC Net Result : डॉ. नरेनिया ने बताया कि लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार देश में केवल 10 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने अब तक तीन अलग-अलग विषयों में नेट की परीक्षा पास की है . जबकि वे इस आंकड़े को बहुत पीछे …और पढ़ेंX

अजमेर के योगेश नरेनिया ने 16 बार किया अलग-अलग विषय में नेट पास
हाइलाइट्स
डॉ. योगेश नरेनिया ने 16 विषयों में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की.डॉ. नरेनिया का नाम एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज.वर्तमान में आयुर्वेद निदेशालय अजमेर में पोस्टेड हैं.
अजमेर : राजस्थान के अजमेर जिले के डॉ. योगेश नरेनिया ने अपने जुनून और समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल कायम की है. उन्होंने विभिन्न विषयों में 16 बार नेट परीक्षा उत्तीर्ण करके रिकॉर्ड स्थापित किया है. डॉ. नरेनिया ने बताया कि उनका कई सरकारी नौकरियों में चयन हुआ.
वर्ष 2005 से 2011 तक थर्ड ग्रेड शिक्षक रहे. 2011 से 2016 तक वरिष्ठ अध्यापक रहे. उसके बाद स्कूल लेक्चरर में भी 3 साल काम किया. उसके बाद वर्ष 2019 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दी जिसमें वह उत्तीर्ण हुए और राजस्थान लेखा सेवा में चयनित हुए. वर्तमान में आयुर्वेद निदेशालय अजमेर में वह पोस्टेड है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा पेश-डॉ. नरेनिया ने बताया कि लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार देश में केवल 10 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने अब तक तीन अलग-अलग विषयों में नेट की परीक्षा पास की है. जबकि वे इस आंकड़े को बहुत पीछे छोड़ते हुए सोलह अलग-अलग विषयों में नेट की परीक्षा पास कर चुके हैं, जिसके लिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है और अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी दावा पेश कर चुके हैं.
इन विषयों में किया नेट उत्तीर्णडॉ. नरेनिया ने बताया कि उन्होंने स्नातक की पढ़ाई महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से की है. वह अब तक लोकप्रशासन, मानव अधिकार एवं कर्तव्य, लोक प्रशासन, प्रबंधन, हिंदी, शिक्षा, महिला अध्ययन, राजनीतिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भाषा विज्ञान, मनोविज्ञान, अनौपचारिक शिक्षा, लोक साहित्य, तुलनात्मक साहित्य, पत्रकारिता एवं जनसंचार और इतिहास विषय में नेट कर चुके हैं .
असफलता को सीखने का अवसर माने-डॉ. नरेनिया ने नेट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि परीक्षा में सफलता तब ही पाई जा सकती है जब सही किताबों का चयन किया जाए और सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी की जाए. उन्होंने आगे कहा कि असफलता को सीखने को अवसर माने और कभी हार न माने. उनका मानना है कि अगर आप मन लगाकर और सच्ची लगन से मेहनत करेंगे, तो कोई भी मंजिल पाना असंभव नहीं है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 10:38 IST
homecareer
ये हैं यूजीसी नेट के बाहुबली, 16 बार परीक्षा उत्तीर्ण करने का बनाया रिकॉर्ड…



