Rajasthan

28 फरवरी से शुरू होगा खाटू श्याम मेला, ऐसे बाबा के दरबार में पहुंचेंगे श्रद्दालु, आसानी से मिलेंगे दर्शन – khatu shyam mela to be start from 28 February Devotees had to cover Ringas to khatu shyam yatra by foot 8 KM distance check full details

Last Updated:February 26, 2025, 20:13 IST

Khatu Shyam Mela News : खाटू श्याम मेले में लखदातार मैदान को बड़ा डोम बनाकर कवर किया गया है. बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों को खाटू श्याम में आने के बाद करीब 8 किलोमीटर पैदल चलना होगा. करीब 5 घंटे चलने के बा…और पढ़ें28 फरवरी से शुरू होगा खाटू श्याम मेला, ऐसे बाबा के दरबार में पहुंचेंगे भक्त

खाटू श्याम मेले में भक्तों को सुगमता से दर्शन हो इसलिए मेला मैदान में दो ब्लॉक बढ़ाए गए हैं…

संदीप कुमार. सीकर. बाबा खाटू श्याम का फाल्गुनी मेला 28 फरवरी से शुरू हो रहा है. मेले में इस बार करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. पिछले एक महीने से प्रशासन पुलिस नगर पालिका सहित सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो और मेले में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर कमेटी भी लगातार काम कर रही है. मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं जिसको लेकर रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जाएंगी. रोडवेज की ओर से कई बसों कासंचालन किया जाएगा. पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे से कवर होगा. साथ-साथ इस बार मेले में एआई का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

खाटू श्याम मेले में सबसे ज्यादा श्रद्धालु रिंगस से खाटू तक पैदल यात्रा के रूप में आते हैं. इसको लेकर रिंगस से खाटू श्याम तक रोड पर केवल पदयात्री आ सकेंगे. यहां से लखदातार मैदान और चरण खेत होते हुए करीब 8 किलोमीटर का चक्कर लगाने के बाद मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. दर्शन महज 5 सेकंड के होंगे.

खाटू श्याम मेले में इस बार लख दातार मैदान में स्थाई बेरीकैडऔर जिक जैक बनाया गया है. इसे बड़ा डोम बनाकर कवर किया गया है. सीसीटीवी के संचालन के लिए पुलिस थाने में बड़ा कंट्रोल रूम बनाया गया है. बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों को खाटू श्याम में आने के बाद करीब 8 किलोमीटर पैदल चलना होगा. करीब 5 घंटे चलने के बाद बाबा के दर्शन होंगे. भक्तों को सुगमता से दर्शन हो इसलिए चारण मेला मैदान में दो ब्लॉक बढ़ाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. चारण मेला ग्राउंड और लखदातार मेला ग्राउंड में छह-छह नए ब्लॉक बनाए गए हैं. अब कुल 12 ब्लॉकों के जिगजैग से गुजरते हुए श्रद्धालु 75 फीट लंबी 14 लाइनों से बाबा श्याम के दरबार तक पहुंचेंगे.

लक्खी मेले को लेकर बाबा श्याम के निज मंदिर का श्रृंगार बेहद भव्य और आकर्षक होने जा रहा है. मंदिर को सजाने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, यूपी से आए 500 से अधिक कारीगर विशेष तौर पर खाटू श्याम पहुंचे हैं. वे अपने बेहतरीन शिल्प-कौशल से मंदिर को दिव्य रूप देने में जुटे हैं. मंदिर कमेटी के नेतृत्व में खाटू धाम की सजावट का काम जोर-शोर के साथ जारी है. बंगाली कारीगर ड्राई जिप्सी, सुनहरी घंटी, जाली, ओएसिस फ्लोर फॉम, कपड़ा, बांस, कंडिश्नर लाल, सफेद, पीले, बैंगनी फूलों और कच्चे फूलों से मंदिर को सजा रहे हैं. मंदिर की सजावट में जुटे कारीगर ने बताया कि बीते एक हफ्ते से वह लगातार श्रृंगार के लिए फूल तैयार कर रहे हैं. इस बार मेले में रोजाना बाबा श्याम के मंदिर के बाहर अलग-अलग झांकी तैयार की जाएगी, वे लोग वैष्णो देवी वृंदावन में भी इससे पहले काम कर चुके हैं.


Location :

Sikar,Rajasthan

First Published :

February 26, 2025, 20:13 IST

homerajasthan

28 फरवरी से शुरू होगा खाटू श्याम मेला, ऐसे बाबा के दरबार में पहुंचेंगे भक्त

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj