जैसमीन ने 27 कैमरों के सामने किया हार्दिक से रिश्ते का इजहार, फ्लाइंग किस भेजकर लगाई रिश्ते पर मुहर,वीडियो वायरल

Last Updated:February 26, 2025, 19:22 IST
दुबई में भारत पाकिस्तान मैच में एक चेहरा बहुत ज्यादा वायरल हुआ . इस चेहरे का नाम संगीतकार जैसमीन वालिया है जो ब्रिटेन की रहने वाली है और हार्दिक के साथ रिलेशन की खबरों के कारण चर्चाओं में है. अब जैसमीन का एक…और पढ़ें
जैसमीन ने मैदान पर दिया था हार्दिक को फ्लाइंग किस, किया सबके सामने इजहार !
नई दिल्ली. कहते है इश्क और मुस्क छुपाए नहीं छुपता फिर वो चाहे आम इंसान हो या सेलिब्रिटी. लाख छुपाने की कोशिश हो पर दुनिया को पता चल ही जाता है कि दो दिलों के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है. कभी आंखे इजहार कर देती है तो कभी जाने अंजाने में कुछ ऐसा इशारा हो जाता है जिससे कहानी किसी खुली किताब सी नजर आने लगती है.
दुबई के मैदान पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसको देखकर उस कहानी से पर्दा उठ गया जिसको छुपाने की कोशिश बहुत दिनों से चल रही थी. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने दुनिया भर से लोग दुबई पहुंचे उन्हीं में एक ऐसा चेहरा थी जिसका दिल लगा था किसी दिलजले क्रिकेटर से जिसका खुलासा हुआ जब भारतीय टीम कर रही थी गेंदबाजी.
पंड्या से कहा ना प्यार है !
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. पिछले दिनों उनका नाम विदेशी सिंगर जैसमीन वालिया के साथ जोड़ा जाता रहा है. हार्दिक ने पिछले वर्ष जुलाई में सर्बियाई डांसर नताशा स्टेनकोविक से तलाक लिया था. उसके बाद उनके जैसमीन वालिया के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों ने तूल पकड़ा है. जैसमीन को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच का आनंद लेते देखा गया था. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें किसी को फ्लाइंग किस देते हुए देखा जा रहा है.दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था, जिसमें विराट ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया था. हार्दिक पांड्या की बात करें तो उनका बल्लेबाजी में कमाल तो नहीं दिखा, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट जरूर चटकाए थे. हार्दिक ने बाबर आजम और सउद शकील का विकेट लिया था.वायरल वीडियो को देखा जाए तो पाकिस्तानी पारी के 11 ओवर समाप्त होने के बाद जैसमीन वालिया को फ्लाइंग किस देते हुए देखा गया था. मजे की बात यह है कि 11वां ओवर हार्दिक पांड्या ने ही किया था. मगर वीडियो को देख इस बात की पुष्टि करना मुश्किल है कि जैसमीन, हार्दिक को ही फ्लाइंग किस भेज रही थीं.
जैसमीन का म्यूजिक के मैदान पर जलवा
समीन वालिया मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था. वो पेशे से एक गायिका, अभिनेत्री और टीवी शोज में भी काम करती रही हैं. उन्हें साल 2010 में ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ शो के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. उसके कुछ साल बाद ही उन्होंने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वो अपनी संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को दर्शकों के सामने रखती रही हैं पर भारत में लोकप्रियता उनकी तब से बढ़ी जबसे उनका नाम हार्दिक के साथ जुड़ा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 19:18 IST
homecricket
जैसमीन वालिया ने 27 कैमरों के सामने किया हार्दिक से रिश्ते का इजहार