जब परीक्षा केंद्र पहुंचे तो मन में था भय, हाथ में प्रश्न पत्र आते ही दूर हो गया डर, सिलेबस से हीं पूछे गए थे सवाल

Last Updated:March 06, 2025, 13:20 IST
Rajasthan Board Exams 2025: राजस्थान में बोर्ड एक्जाम शुरू है. दसवीं और बारहवीं दोनों बोर्ड का एक्जाम चल रहा है. दसवीं की अंग्रेजी और बारहवीं की मनोविज्ञान की परीक्षा हुई. छात्राओं ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पहु…और पढ़ेंX
परीक्षा सेंटर पर विद्यार्थी
हाइलाइट्स
परीक्षा केंद्र पहुंचने पर छात्रों को डर था.प्रश्न पत्र देखते ही छात्रों का डर दूर हो गया.सभी सवाल सिलेबस से ही पूछे गए थे.
पाली. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा की पहली पारी आज जब आयोजित हुई, तो परीक्षा देने के लिए अंदर जाने वाले विद्यार्थी पहले तो काफी डरे हुए थे. मन में कई सवाल चल रहे थे कि सवाल किस तरह से पूछा जाएगा और कैसे हल करेंगें. मगर जब छात्र परीक्षा देकर बाहर निकले तो, उनके चेहरे की खुशी बता रही थी कि उनका पेपर काफी अच्छा गया है. पाली की बात करें तो जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए 105 केंद्र और माध्यमिक परीक्षा के 122 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है.वहीं परीक्ष को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा का किया गया है विशेष इंतजाम
कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष भी संचालित किया जा रहा है, जो परीक्षा समाप्ति तक चलेगा. उच्च माध्यमिक के 16,391 और माध्यमिक के 21,353 सहित कुल 37,744 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. निर्धारित 122 परीक्षा केंद्रों में से 113 राजकीय और 9 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. परीक्षा में अतिरिक्त वीक्षकों की मांग की पूर्ति के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है. परीक्षा के लिए प्राप्त प्रश्न-पत्रों को निकटतम पुलिस थाना पुलिस, चौकी में राउंड-द-क्लॉक सुरक्षा व्यवस्था में रखवाया है
पश्न पत्र देखते ही डर हो गया दूर
लोकल 18 से बातचीत करते हुए स्टूडेंट्स ने बताया कि पहला पेपर होने की वजह से कुछ डर जरूर था, लेकिन पेपर देखने के बाद सारा डर भी समाप्त हो गया. कक्षा 12वीं के एग्जाम में आउट ऑफ सिलेबस कोई भी क्वेश्चन नहीं था. जो भी क्वेश्चन आए थे, वह सिलेबस के अंदर से आए थे. इसलिए, क्वेश्चन हल करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. हमें खुशी है कि काफी अच्छा पेपर गया और उम्मीद है कि आगे के भी सब पेपर इसी तरह से अच्छे से जाएंगे. बता दें कि दसवीं की परीक्षा दे छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी और बारहवीं की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं की मनोविज्ञान विषय की परीक्षा थी.
एक साल से कर रही थी तैयारी
स्टूडेंट्स ने बताया कि एक साल तक तैयारी की थी. उम्मीद थी पेपर अच्छा ही जाएगा और गया भी. परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो मन में जरूर थोड़ा डर था, लेकिन जब पेपर सामने आया, तो धीरे-धीरे सोल्व करते चले गए और पता भी नहीं चला. खुशी है कि उम्मीद से अच्छा पेपर गया है और लगभग सभी स्टूडेंट्स का यही रहा, क्योंकि पेपर आसान भी था. बता दें कि परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की हुई, जिसका समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक रहा. परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां शिक्षा विभाग की ओर से की गई है. जिससे विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
First Published :
March 06, 2025, 13:20 IST
homecareer
सिलेबस से पूछे गए थे सवाल, प्रश्न पत्र देखते हीं दूर हो गया डर