IND v NZ Final: OUT-NOT OUT… ये शख्स करेंगे किस्मत का फैसला, इनके इशारे से मिलेगा चैंपियन

Last Updated:March 06, 2025, 21:22 IST
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने होंगी. इस मैच में अंपायर की भूमिका में कौन कौन होंगे, आईसीसी ने इसका ऐलान कर दिया है. दोनों टीमें लीग स्टेज में एक बार भिड़ चुकी हैं…और पढ़ें
भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल में कौन होंगे अंपायर.
नई दिल्ली. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है. भारत ने अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है जहां रविवार (9 मार्च) को उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए आईसीसी ने अंपायर और ऑफशियल्स का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए फील्ड अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रीफेल (58 वर्ष) लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायरों में से एक थे. इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर 61 वर्षीय इलिंगवर्थ दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अंतिम-चार मुकाबले का हिस्सा थे. चार बार के ‘आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके इलिंगवर्थ भारत में 2023 वनडे विश्व कप और अमेरिका में 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में भी अंपायर रहे थे. वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मैच में भी अंपायर थे जिसमें भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की थी.
भारत की खाता है और दुश्मन की गाता है… इंडिया से करोड़ों की कमाई और टीम इंडिया की हार की दुआ
विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर… एबी डिविलियर्स ने चुने 5 वनडे के बेस्ट ऑलटाइम बल्लेबाज, रोहित शर्मा को किया बाहर
अंपायर और ऑफिशियल्स इस प्रकार हैंभारत ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जबकि न्यूजीलैंड ने अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया. अधिकारियों की सूची : मैदानी अंपायर – पॉल रीफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ. तीसरे अंपायर – जोएल विल्सन. चौथे अंपायर – कुमार धर्मसेना. मैच रेफरी – रंजन मदुगले.
आईसीसी इवेंट में 2 बार भारत को हरा चुका है न्यूजीलैंडसाल 1998 से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. केन्या की मेजबानी में साल 2000 में इस टूर्नामेंट का अयोजन किया गया था जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में भिड़ी थीं. तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर उसके खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. आईसीसी इवेंट में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं. 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कीवी टीम ने भारत को हराया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 21:22 IST
homecricket
OUT-NOT OUT… ये शख्स करेंगे किस्मत का फैसला, इनके इशारे से मिलेगा चैंपियन