आईपीएल 2025: सीएसके ने मुंबई को हराया, नूर अहमद का शानदार डेब्यू

Last Updated:March 23, 2025, 23:11 IST
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की टीम आमने सामने हुई. मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके …और पढ़ें
सुपर किंग्स का जीत से आगाज.
हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया.ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने फिफ्टी जड़ी.नूर अहमद ने सीएसके के लिए शानदार डेब्यू किया.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की टीम आमने सामने हुई. मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 155 रन बनाए और चेन्नई को 156 रन का टारगेट किया. सीएसके ने इस स्कोर को 5 गेंद रहते ही हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ओपनिंग करने उतरे. लेकिन रोहित शून्य पर ही आउट हो गए. रिकेल्टन भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 13 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव 29 रन का ही योगदान दे सके. अंत में दीपक चाहर ने 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए. इस तरह मुंबई ने 20 ओवर में 155 का स्कोर खड़ा किया.
नूर अहमद का शानदार डेब्यू
नूर अहमद ने सीएसके लिए डेब्यू करते हुए कमाल की गेंदबाजी. उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को धोनी के हाथों स्टंप कराया. इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा, नमन धीर और रॉबिन मिंज को पवेलियन भेजा. इसके अलावा खलील अहमद ने सीएसके लिए 3 विकेट अपने नाम किए. नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए.
गायकवाड़-रचिन का बेहतरीन पचासाअब चेज करने की बारी चेन्नई सुपर किंग्स की आई. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. राहुल त्रिपाठी तो जल्दी आउट हो गए. लेकिन रचिन पचास बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने मैच में कुल 65 रन ठोके. तीसरे नंबर पर आए बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और पावरप्ले को पूरा फायदा उठाया. शिवम दुबे- दीपक हुडा जैसे बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
CSK ने 5 गेंद रहते जीता मैच
रवींद्र जडेजा के 17 रन पर आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए. उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंदें खेली लेकिन 1 भी रन नहीं लिया. 20वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र ने छक्का लगाकर मैच जिता दिया. सीएसके ने इस तरह 5 गेंद रहते ही जीत हासिल की और 2 अंक अर्जित किए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 23:07 IST
homecricket
CSK vs MI: सुपर किंग्स का जीत से आगाज, सूर्या की कप्तानी में हारी मुंबई