YO YO Honey Singh rock Jaipur tickets cost up to Rs 2 lakh

Last Updated:March 24, 2025, 17:21 IST
सिंगर हनी सिंह के 29 मार्च को जयपुर JECC में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की ब्रिकी लंबे समय से चल रही है. इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की कीमत 1500 रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक है, जिसमें 1500 रूपए के…और पढ़ें
29 मार्च को जयपुर के JECC में सिंगर हनी सिंह लाइव परफॉमेंस देंगे.
हाइलाइट्स
हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट जयपुर में 29 मार्च को होगा.16 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री नहीं होगी.टिकटों की कीमत 1500 से 2 लाख रुपए तक है.
जयपुर:- जयपुर में हाल ही में आइफा अवार्ड ने ख़ूब रंग जमाया और दुनियाभर के सेलेब्रिटी जयपुर मे पहुंचे. जयपुर में बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स, सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट होते रहते हैं, जिनमें लोगों की जमकर भीड़ उमड़ती है. अब रैपर और सिंगर हनी सिंह का 29 मार्च को जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में कॉन्सर्ट है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं.
इस शो में सबसे खास बात ये है कि इस बार कॉन्सर्ट में बच्चों की नो-एंट्री रहेगी. कॉन्सर्ट में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को शो में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आपको बता दें कि सिंगर हनी सिंह पूरे देश में अपना ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ कर रहे हैं, जिसमें 29 मार्च को जयपुर में पर्फार्मेंस देंगे.
जमकर उमड़ने वाली है भीड़इससे पहले हनी सिंह मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु में शो कर चुके हैं, जहां लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी. ऐसे ही अब 29 मार्च को जयपुर में भी लोग भारी संख्या में कॉन्सर्ट देखने पहुंचेंगे. आपको बता दें कि हनी सिंह के इस कॉन्सर्ट से पहले करण औजला और दिलजीत दोसांझ ने शो किया था, जिसमें दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट में कुछ विवाद आमने आए, जिसमें कॉन्सर्ट के दौरान कई लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे और साथ ही कॉन्सर्ट की जगह पर भारी गंदगी के चलते विवाद हो चुका है. अब उसी जगह पर जयपुर में हनी सिंह लाइव परफॉमेंस देंगे.
हनी सिंह के कॉन्सर्ट टिकटों की कीमत इतने लाख आपको बता दें कि सिंगर हनी सिंह के 29 मार्च को जयपुर JECC में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की ब्रिकी लंबे समय से चल रही है. इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की कीमत 1500 रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक है, जिसमें 1500 रूपए के सभी टिकट बिक चुके हैं. इसके अलावा शो के कॉन्सर्ट के अधिकांश टिकट बुक हो चुके हैं. इस कॉन्सर्ट में सिंगर हनी सिंह अपने सबसे फेमस सॉन्ग पर परफोर्म करेंगे.
स्टैंडर्ड के हिसाब से टिकटइस लाइव कॉन्सर्ट के लिए अलग-अलग टिकट रखी गई है, जिनकी 2 लाख रुपए तक कीमत है. शो में जनरल टिकट की कीमत 2499 रुपए है, जिसमें लोग स्टेज से कुछ दूर स्टैंड में खड़े रहकर शो देख सकेंगे. इसके अलावा मिलियनेयर पिट टिकट की कीमत 5000 हजार रुपए है. इसमें लोगों को स्टेज के पास खड़े रहने की जगह मिलेगी. इसके अलावा भारी पैसे खर्च करने वालों के लिए शो में डायमंड लॉउंज, स्टैंडिंग टिकट भी है, जिसमें शो देखने के साथ लाउंज में खाने-पीने की सुविधा मिलेगी.
शो में सबसे मंहगा टिकट डायमंड लाउंज, टेबल का है, जिसटी कीमत 2 लाख रुपए है. इसमें 6 लोग एक टेबल पर बैठकर शो देख सकते हैं और साथ में लाउंज में खाने-पीने की स्पेशल सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि शो के लिए इन सभी टिकटों की बिक्री 3 अलग-अलग फेज में रखी गई थी.
शो में होगी कड़ी सुरक्षा और सख्ती आपको बता दें कि 29 मार्च को JECC जयपुर में होने वाले हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में एंट्री के नियम भी सख्त किए गए हैं, जिसमें शो के लिए एंट्री शाम 6 बजे से होगी, जिसमें दर्शकों को अपने साथ एक फोटो आईडी लाना जरूरी है. शो में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी. साथ ही शो में एंट्री के समय सभी की अच्छे से सिक्योरिटी चेकिंग होगी, ताकि कोई स्टेडियम के अंदर गलत चीजें लेकर न जा पाए.
सिंगर हनी सिंह का यह ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ इंटरनेशनल लेवल का कॉन्सर्ट है, जिसमें बड़े स्टेज के साथ शानदार विजुअल्स, खास तरह का म्यूजिक बैंड, बेहतरीन साउंड और लाइटिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. शो में हनी सिंह की परफॉर्मेंस से पहले एक प्री-परफॉर्मेंस भी होगी, मिलियनेयर इंडिया टूर जयपुर के बाद 5 अप्रैल को कोलकाता में शो आयोजित होगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 17:21 IST
homerajasthan
जयपुर में धूम मचाएंगे YO YO हनी सिंह, टिकटों की कीमत 2 लाख रुपए