एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट पर मारा घूसा, तोड़ा जबड़ा… फिर ऐश्वर्या ने लिया एक्शन

Last Updated:March 19, 2025, 05:16 IST
Aishwarya Rai Quit A Film: फ्लोरा सैनी ने 2018 में मीटू के तहत प्रोड्यूसर गौरांग दोषी पर अत्याचार के आरोप लगाए थे. ऐश्वर्या राय ने फ्लोरा का समर्थन किया और दोषी के साथ काम करने से मना कर दिया था.
प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट पर मारा घूसा, तोड़ा जबड़ा… ये सब सुनते ही ऐश्वर्या ने रिजेक्ट कर दी फिल्म
हाइलाइट्स
फ्लोरा सैनी ने 2018 में गौरांग दोषी पर अत्याचार के आरोप लगाए.ऐश्वर्या राय ने फ्लोरा का समर्थन किया और दोषी के साथ काम करने से मना किया.फ्लोरा ने बताया कि ऐश्वर्या ने उनकी फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.
‘एक दिन उसने मुझे बहुत मारा. जबड़ा तक तोड़ दिया. यहीं नहीं रुका. मेरे प्राइवेट पार्ट पर घूसा मारा और फोन तक छीन लिया.’ ये बात बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस ने बताई थी. उन्होंने बताया था कि कैसे एक प्रोड्यूसर के प्यार में थीं और फिर वह रिश्ता बहुत एब्यूसिव हो गया. वहीं इस कहानी का दूसरा पक्ष ऐश्वर्या से भी जुड़ता है. जब ऐश्वर्या को इस प्रोड्यूसर के बारे में पता चला तो उन्होंने उनकी फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. चलिए बताते हैं किस्सा.
पहले बात करते हैं स्त्री फेम फ्लोरा सैनी की जिन्होंने साल 2018 में मीटू के तहत कई बड़े खुलासे किए. फ्लोरा ने कई इंटरव्यू में अपने साथ हुई प्रताड़ना के बारे में बताया था. कैसे रिलेशनशिप में प्रोड्यूसर बॉयफ्रेंड अत्याचार करता था. कभी काम छोड़ने की जिद करता तो कभी फोन छीन लेता. एक बार तो इतना मारा कि जबड़ा तक टूट गया. एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट पर भी घूसा मारा और वह बेसुध सी हो गईं. मगर जैसे ही वह संभली उस दिन उस घर से भागी और फिर कभी उस प्रोड्यूसर का चेहरा नहीं देखा.
फ्लोरा सैनी के साथ हुआ था अत्याचार