साइबर ठगों को पुलिस ने ‘ठगा’, एक ठग निकला उस्ताद और किया जोरदार पलटवार, पुलिसकर्मियों को पड़ गए लेने के देने

Last Updated:March 24, 2025, 16:31 IST
Sawai Madhopur News : दुनिया के साथ ठगी करने वाले साइबर ठगों के साथ सवाई माधोपुर पुलिस के तीन कांस्टेबलों ने ठगी कर डाली. लेकिन उनमें एक ठग उस्ताद निकला. उसने तीनों पुलिस कांस्टेबलों के साथ ऐसा ‘खेला’ किया कि उ…और पढ़ें
एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
हाइलाइट्स
सवाई माधोपुर में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए.साइबर ठगों से 5.43 लाख रुपये लेकर छोड़ा.ठग सोनू ने पुलिसकर्मियों की डील उजागर की.
सवाई माधोपुर. राजस्थान पुलिस ने हाल ही साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन ‘साइबर शिल्ड’ अभियान चलया था. इस अभियान में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ तोबड़तोड़ कार्रवाई कर उनके कमर तोड़ने का प्रयास किया था. लेकिन उसी पुलिस के तीन कांस्टेबलों ने सवाई माधोपुर जिले में साइबर ठगों से सौदा कर लिया. इन तीन कांस्टेबलों ने तीन साइबर ठगों को बिना कुछ किए छोड़ने की एवज में साढ़े पांच लाख रुपये जेब में डाल लिए.
उनका यह राज ‘राज’ ही रह जाता अगर उनमें एक आरोपी दुबारा नहीं पकड़ा जाता. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. दुबारा पकड़े गए साइबर ठग ने तीनों कांस्टेबल का राज उजागर कर दिया. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बाद में पुलिस अधीक्षक ने तीनों कांस्टेबल्स को सस्पेंड कर दिया. साइबर ठगों से लेनदेन का यह मामला सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के मान टाउन थाने से जुड़ा हुआ है. पुलिस महकमे में यह मामला खासा चर्चा में बना हुआ है.
5.50 लाख रुपये में तय हुआ था सौदापुलिस सूत्रों के मुताबिक मान टाउन थाना इलाके के जटवाड़ा खुर्द में एक मकान में तीन लोग साइबर ठगी करने में लगे हुए थे. इनमें खवा खंडोज का सुरेंद्र माली, दुब्बी बनास का सोनू और एक अन्य ठग शामिल था. उसी दौरान मान टाउन थाने के तीन कांस्टेबल ने वहां छापा मारा और उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद आरोपियों से मिलीभगत कर मामले को रफा-दफा करने के लिए 5.50 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया.
साइबर ठगों से 5.43 लाख रुपये लेकर उनको छोड़ दियायह सौदा सूरवाल के एक व्यक्ति की मध्यस्थता से कांस्टेबल बुद्धि गुर्जर ने तय किया. ठगों को पकड़ने वाले कांस्टेबल नरेश मीणा, विजय गुर्जर और बुद्धि गुर्जर ने साइबर ठगों से 5.43 लाख रुपये ले लिए और उनको छोड़ दिया. लेकिन उनकी किस्मत खराब थी. इन ठगों में शामिल आरोपी सोनू कोतवाली थाने के एक मामले वांछित था. कोतवाली पुलिस ने उसे उस मामले में पकड़ लिया.
केस की जांच उप पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई हैइस पर ठग सोनू ने मान टाउन थाने के तीन कांस्टेबल्स के साथ हुई डील का पूरा कच्चा चिट्टा कोतवाली थानाधिकारी के सामने खोलकर रख दिया. उसके बाद यह बात पुलिस अधीक्षक तक पहुंची. इस पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने तीनों कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक को सौंप गई है.
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 16:31 IST
homerajasthan
साइबर ठगों को पुलिस ने ‘ठगा’, एक ठग निकला उस्ताद और किया जोरदार पलटवार