Ex BCCI Selectors Pick Jasprit Bumrah New Test Captain: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं

नई दिल्ली. इंग्लैंड के दौरे पर अगले महीने जाने वाली भारतीय टीम कैसी होगी और किसे कप्तान बनाया जाएगा यह सवाल इस वक्त हर एक फैन के मन मे चल रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में किसे शामिल किया जाए इस पर अपनी राय दी. तीनों चयनकर्ता इस बात पर एकमत थे कि जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जाए हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जसप्रीत बुमराह को नया कप्तान बनाने को लेकर काफी अटकलें और बहस हो रही है. कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह सही फैसला है खासकर जब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह को गेंदबाजी में अधिक मेहनत करने के कारण चोट लग गई थी.
इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान
फिर भी पूर्व चयनकर्ता अपने कप्तानी के चुनाव पर सहमत रहे लेकिन उप-कप्तान को लेकर उनकी राय अलग-अलग थी. कुछ लोग केएल राहुल को उप-कप्तान बनाना चाहते थे, जबकि अन्य ने ऋषभ पंत को चुना, उनके विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए. केवल एक चयनकर्ता शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने के पक्ष में था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ कप्तानी की भूमिका निभाने के लिए सबसे आगे हैं.
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पीटीआई के हवाले से कहा, “मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को एक नेता के रूप में साबित किया है. जहां तक मेरे उप-कप्तान की बात है, मैं शुभमन गिल को बुमराह के डिप्टी के रूप में कुछ अनुभव हासिल करने देना चाहूंगा. अगर बुमराह की फिटनेस में समस्या होती है, तो मेरी पसंद केएल राहुल है.”
—- Polls module would be displayed here —-
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा, “कप्तानी के लिए अगर आप बुमराह को नेतृत्व के लिए नहीं मानते हैं तो ये गलत होगा. जहां तक बुमराह के डिप्टी की बात है, यह समय है कि ऋषभ पंत पर विश्वास दिखाया जाए क्योंकि उनके पास वर्तमान सेट-अप में सबसे अच्छा टेस्ट औसत है. मैं यूके में छह विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को ले जाऊंगा, यह जानते हुए कि मेरे पास पांच मैचों की सीरीज के लिए काफी बैक-अप है.”
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, “नेशनल टीम को टेस्ट में नेतृत्व करने के लिए जसप्रीत बुमराह से अधिक आदर्श कोई नहीं है. मेरे उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे, जिनका SENA देशों में अच्छा रिकॉर्ड है. पंत और केएल राहुल दो बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले दौरे पर इंग्लैंड की धरती पर दो टेस्ट शतक बनाए हैं.”
एमएसके प्रसाद की भारत टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (vc), ऋषभ पंत, रविंद्र, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (c), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (wk), वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन.