भाभी ऐश्वर्या राय के गाने ‘कजरा रे’ पर नाचीं श्वेता बच्चन, अगस्त्य-सुहाना ने भी लगाए ठुमके, सामने आया वीडियो

Last Updated:October 15, 2025, 06:35 IST
मनीष मल्होत्रा की पार्टी से एक वीडियो सामने आया है जहां श्वेता बच्चन भाभी ऐश्वर्या राय के गाने पर बेटे अगस्त्य नंदा के साथ डांस करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं, सुहाना खान भी दोनों के साथ नजर आ रही हैं. चलिए दिखाते हैं वीडियो.
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तमाम सितारों का रंग देखने को मिला. करीना कपूर, जेनेलिया डिसूजा, सुहाना खान, श्वेता बच्चन, नुसरत भरूचा, इब्राहिम अली खान से लेकर जैकलीन फर्नांडिस जैसे तमाम सितारे नजर आए. अब धीरे धीरे पार्टी की इनसाइड वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक वीडियो बच्चन फैमिली का भी देखने को मिला है. जहां श्वेता बच्चन भाभी ऐश्वर्या राय के गाने पर बेटे अगस्त्य नंदा के साथ डांस करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं, उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आ रही हैं. चलिए दिखाते हैं वीडियो.
ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने कजरा रे पर श्वेता बच्चन, अगस्त्य और सुहाना का डांस देखने को मिला. दोनों का वीडियो देखने के बाद हर किसी की नजरें थम गईं. फैशन इंफ्लूएंसर साक्षी सिधवानी ने इस क्लिप को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.
कजरा रे गाने पर किया डांसइस वीडियो में शाहरुख खान-गौरी खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्वेता बच्चन कजरा रे गाने पर एन्जॉय कर रहे हैं. बहुत कम मौके होते हैं जब इस तरह श्वेता बच्चन का अंदाज भी देखने को मिले. वह भाभी के गाने पर फुल एनर्जी के साथ बच्चों के साथ भी थिरकती दिख रही हैं.
View this post on Instagram