paris Policeman opened fire montparnasse Train station| man threatened passengers with a knife at paris railway station | पेरिस में पुलिस की शूटिंग

Last Updated:November 15, 2025, 01:53 IST
पेरिस रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने एक शख्स पर अंधाधुन फायरिंग कर डाली है. ये शख्स भीड़ को चाकू दिखकर डरा रहा था. पुलिस ने उसे देख लिया और आरोपी को तुरंत हथियार फेंकने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस पर ही चाकू तान दिया. इसके बाद डर के मारे ये शख्स खुद को चोट पहुंचाने लगा.
पेरिस में पुलिसवालों की शूटिंग
पेरिस: फ्रांस के रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पुलिसवालों ने रेलवे स्टेशन पर अंधाधुन फायरिंग कर डाली है. पुलिस ने ये कार्रवाई एक शख्स पर की है, जो भीड़ में चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ के बीच मची चीख पुकार साफ सुनाई दे रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस भागने कोशिश करने वाला ये अपराधी पकड़ा गया है. ये घटना पेरिस के मोंटपार्नास ट्रेन स्टेशन पर हुई है, जहां पर काफी भीड़-भाड़ रहती है.
घरेलू हिंसा का था मामला
फ्रांस के एक मोंटपार्नास रेलवे स्टेशन पर चाकू लहरा रहे शख्स पर घरेलू हिंसा का आरोप है. बताया जा रहा है कि वो अपनी एक्स वाइफ और बच्चों को डराने की कोशिश कर लिया. मामले को भांपते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उसे चाकू फेंककर सरेंडर करने को कहा. पुलिस को देख उसने खुद पर ही चाकू चला दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी.
पुलिस ने बताया है कि पेरिस के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन को खाली करा दिया गया है, क्योंकि एक व्यक्ति को चाकू लहराते देखा गया था. अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक अधिकारी ने मोंटपर्नासे स्टेशन पर हथियार का इस्तेमाल करते दिखा, जिसने फिर खुद को चाकू से घायल कर लिया.
🔴🇫🇷 ALERTE INFO – À la gare Montparnasse, un homme menaçant de tuer son ex-femme et ses enfants a sorti un couteau en tentant de fuir la police. Les agents ont tiré et réussi à le maîtriser.#Paris #Montparnasse #Police
pic.twitter.com/fw2mF0XgpQ



