पद्मिनी कोल्हापुरे ने की रिजेक्ट, नई नेवेली एक्ट्रेस बनी स्टार, 1 गाने की तो सवा रुपए में फाइनल हुई थी डील

साल 1985 में आई राज कपूर की ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी ने डेब्यू किया था. इस फिल्म को पद्मिनी कोल्हापुरे ने रिजेक्ट किया था. इसी फिल्म से मंदाकिनी रातोंरात स्टार बनी थी. मंदाकिनी और राजीव कपूर स्टारर फिल्म राम तेरी गंगा मैली निर्देशक राज कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन मूवीज में से एक मानी जाती है. इस फिल्म के लिए राज साहब ने कहानी से लेकर गाने तक सबकुछ परफेक्ट करने के बाद ही तैयार किया. इसी आधार पर उन्होंने मूवी की प्लेलिस्ट पर काफी ध्यान दिया और हर एक गाने के लिए खास प्लानिंग की. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक राज कपूर ने संगीतकार और गायक रविंद्र जैन के साथ एक राधा एक मीरा गाने की डील महज सवा रुपये में फाइनल की थी. रविंद्र जैन ने इस फिल्म से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी जुड़े हुए थे और उन्होंने इसके अधिकतर गाने लिखे और कंपोज किए थे. फिल्म के टाइटल को लेकर भी रविंद्र जैन ने राज कपूर पर भरोसा जताया था कि ये टाइटल धमाल मचा देगा.
साल 1985 में आई राज कपूर की ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी ने डेब्यू किया था. इस फिल्म को पद्मिनी कोल्हापुरे ने रिजेक्ट किया था. इसी फिल्म से मंदाकिनी रातोंरात स्टार बनी थी. मंदाकिनी और राजीव कपूर स्टारर फिल्म राम तेरी गंगा मैली निर्देशक राज कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन मूवीज में से एक मानी जाती है. इस फिल्म के लिए राज साहब ने कहानी से लेकर गाने तक सबकुछ परफेक्ट करने के बाद ही तैयार किया. इसी आधार पर उन्होंने मूवी की प्लेलिस्ट पर काफी ध्यान दिया और हर एक गाने के लिए खास प्लानिंग की. आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक राज कपूर ने संगीतकार और गायक रविंद्र जैन के साथ एक राधा एक मीरा गाने की डील महज सवा रुपये में फाइनल की थी. रविंद्र जैन ने इस फिल्म से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी जुड़े हुए थे और उन्होंने इसके अधिकतर गाने लिखे और कंपोज किए थे. फिल्म के टाइटल को लेकर भी रविंद्र जैन ने राज कपूर पर भरोसा जताया था कि ये टाइटल धमाल मचा देगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
पद्मिनी कोल्हापुरे ने की रिजेक्ट, नई नेवेली एक्ट्रेस बनी स्टार



