Entertainment

what is Bhuta Shuddhi Vivaha Samantha Ruth Prabhu married Raj Nidimoru in Ling Bhairavi Temple qdps | क्‍या होता है ‘भूत शुद्ध‍ि व‍िवाह’? समंथा और राज ने लिंग भैरवी मंदिर में ऐसे की शादी

Last Updated:December 02, 2025, 12:56 IST

भूत शुद्धि विवाह एक प्राचीन योगिक रिवाज है, जो शादी को सिर्फ रस्म नहीं, बल्कि पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) की शुद्धि का माध्यम बनाता है. एक्‍ट्रेस समंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने ‘भूत शुद्ध‍ि व‍िवाह’ से एक-दूसरे को अपनाया.क्‍या होता है 'भूत शुद्ध‍ि व‍िवाह'? समंथा और राज ने लिंग भैरवी मंदिर में ऐसे क

सोमवार को एक्‍ट्रेस समंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी मंदिर में शादी की. अपने तलाक के 4 साल बाद समंथा ने ‘द फैमली मैन’ की मेकर जोड़ी राज ऐंड डीके के राज को अपना नया जीवनसाथी चुना है. इस जोड़ी ने ‘भूत शुद्ध‍ि व‍िवाह’ से एक-दूसरे को अपनाया.

क्‍या है ये भूत शुद्ध‍ि व‍िवाह?भूत शुद्धि विवाह एक प्राचीन योगिक रिवाज है, जो शादी को सिर्फ रस्म नहीं, बल्कि पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) की शुद्धि का माध्यम बनाता है. संस्कृत में ‘भूत’ का मतलब तत्व और ‘शुद्धि’ का अर्थ शुद्धिकरण है. इस रिवाज में दंपति की ऊर्जा को संतुलित कर आध्यात्मिक बंधन बनाया जाता है. ईशा फाउंडेशन के अनुसार, यह रिवाज दंपति को भावनाओं से ऊपर उठाकर तत्व स्तर पर जोड़ता है.

About the AuthorDeepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

First Published :

December 02, 2025, 12:56 IST

homedharm

क्‍या होता है ‘भूत शुद्ध‍ि व‍िवाह’? समंथा और राज ने लिंग भैरवी मंदिर में ऐसे क

तत्वों की शुद्धि से आध्यात्मिक बंधनभूत शुद्धि विवाह योगिक परंपरा से जुड़ा रिवाज है. इसमें दंपति के शरीर के पांच तत्वों को शुद्ध किया जाता है. ईशा योग केंद्र के अनुसार, यह रिवाज दंपति को विचार, भावना या शारीरिकता से परे तत्व स्तर पर जोड़ता है. विवाह अग्नि की परिक्रमा, मंत्र और देवी की कृपा से होता है. यह सामाजिक रस्मों से अलग है. दंपति देवी के समक्ष संकल्प लेते हैं. सद्गुरु के अनुसार, यह विवाह आंतरिक संतुलन और समृद्धि लाता है.

Celeb Education, Samantha Ruth Prabhu, Samantha Ruth Prabhu Education, Samantha Ruth Prabhu Marries Raj Nidimoru

राज से पहले समंथा ने एक्‍टर नागा चैतन्य से 2017 में शादी की थी.

पांच तत्वों की शुद्धि और देवी की कृपाईशा केंद्र के अनुसार, रिवाज लिंग भैरवी देवी के समक्ष होता है. दंपति विवाह अग्नि की परिक्रमा करते हैं. पांच तत्वों को शुद्ध करने के मंत्र पढ़े जाते हैं. देवी की कृपा से ऊर्जा संतुलित होती है. यह पहली शादी या वचन नवीनीकरण दोनों के लिए है. रिवाज में इरादा महत्वपूर्ण है. यह सामाजिक रस्मों से अलग, यह आध्यात्मिक यात्रा है.

समंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी मंदिर में भूत शुद्धि विवाह किया.

समंथा-राज की शादी: ईशा केंद्र में योगिक रिवाज अपनायासमंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी मंदिर में भूत शुद्धि विवाह किया. समंथा ने लाल साड़ी पहनी, राज ने सफेद कुर्ता. सुबह 6 बजे शुरू हुआ रिवाज. जानकारी के अनुसार समंथा की इस शादी में महज 30 लोग ही मौजूद थे. समंथा के साथ-साथ उनकी दोस्‍त शिल्पा रेड्डी ने भी इस शादी की कुछ खास तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

samantha ruth wedding astrology

आपको बता दें कि राज से पहले समंथा ने एक्‍टर नागा चैतन्य से 2017 में शादी की थी. लेकिन कुछ ही साल बाद 2021 में इस जोड़ी का तलाक हो गया. समंथा राज के साथ ‘द फैमली मैन 2’ के अलावा ‘स‍िटाडेल’ में भी काम कर चुकी है. वहीं राज की बात करें तो समंथा के साथ ये उनकी भी दूसरी शादी है. राज की पहली पत्नी श्यामाली डे से उनका साल 2022 में तलाक हुआ था.

img

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

QR Codelogin

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj