Rajasthan
राजस्थान के गजब के बीएलओ, खुद की शादी में भी काम में जुटे हैं, एसडीएम नाच रहे

Jaipur News: राजस्थान में जहां SIR प्रक्रिया को लेकर विवाद और तनाव की खबरें हैं, वहीं कई जिलों में यह अभियान उत्सव की तरह पूरा हो रहा है. जयपुर के बाबूलाल और फालियावास के लोकेश जैसे बीएलओ ने शादी के बाद भी दिन-रात मेहनत कर समय से पहले लक्ष्य पूरा किया. बस्सी की एसडीएम गरिमा शर्मा के फील्ड-सपोर्ट ने SIR को मिशन बना दिया.



