हर घर में होना चाहिए यह पौधा, कब्ज़, बवासीर और मासिक दर्द में फायदेमंद, जानें इस्तेमाल का सही तरीका – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 02, 2025, 15:21 IST
आज भी हमारे देश में लोग आयुर्वेदिक औषधियों पर भरोसा करते हैं, क्योंकि आयुर्वेद में लगभग हर रोग का प्राकृतिक इलाज मौजूद है. ऐसी ही एक औषधि है नागदोन का पौधा, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. इसके इस्तेमाल से शरीर के कई रोगों से राहत पाई जा सकती है और यह प्राकृतिक रूप से सेहतमंद जीवन बनाए रखने में मदद करता है.
भारत में अनेक औषधीय पौधे पाए जाते हैं, जो विभिन्न रोगों के उपचार में सहायक माने जाते हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण पौधा नागदोन है, जिसकी पत्तियां, डंठल और जड़ें कई बीमारियों को दूर करने में उपयोगी मानी जाती हैं. यह पौधा प्राकृतिक रूप से व्यापक रूप से पाया जाता है. अपनी औषधीय गुणों के कारण, नागदोन का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में विशेष रूप से किया जाता है. प्रकृति से प्राप्त यह जड़ी-बूटी स्वास्थ्य के लिए एक सच्चा वरदान साबित होती है.

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि नागदोन एक महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है. इसके पत्ते, डंठल और जड़ का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है. इसमें विटामिन A, C, K, B6 के साथ-साथ खनिज जैसे कॉपर, आयरन, पोटैशियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. ये गुणकारी तत्व शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने और उन्हें दूर करने में सहायक होते हैं.

नागदोन अस्थमा और उससे संबंधित कई स्वास्थ्य समस्याओं में फायदेमंद माना जाता है. यह शरीर में ऐंठन, फेफड़ों की सूजन, सीने में दर्द या भारीपन जैसी परेशानियों से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. रोगी को लाभ पहुंचाने के लिए इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाया जा सकता है या इसके बीजों का उपयोग किया जा सकता है.
Add as Preferred Source on Google

नागदोन में एंटीमाइक्रोबियल और वाउंड हीलिंग गुण पाए जाते हैं. ये गुण फोड़े-फुंसियों को संक्रमित करने वाले बैक्टीरिया से राहत दिलाने और घावों को जल्दी भरने में मदद करते हैं. इस समस्या से प्रभावित लोग नागदोन की पत्तियों को गुनगुने पानी में भिगोकर प्रभावित जगह पर बांध सकते हैं, जिससे फायदा मिल सकता है.

नागदोन पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह आंतों की गति को सुचारू कर मल को नरम करता है, इसलिए इसे प्राकृतिक हलके उपाय के रूप में उपयोग किया जा सकता है. कब्ज की समस्या में, रात को सोने से पहले नागदोन की पत्तियों का रस हल्के गुनगुने पानी के साथ लेने से सुबह पेट साफ रहने में मदद मिलती है.

बवासीर की समस्या में नागदोन उपयोगी माना जाता है. ऐसे मामलों में सुबह खाली पेट 2-3 पत्तियों को चबाना लाभकारी होता है. इसके औषधीय गुण बवासीर के कारण होने वाले रक्तस्राव को कम करने और इससे होने वाले दर्द और असुविधा को दूर करने में मदद करते हैं.

महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द और असुविधा को कम करने में नागदोन फायदेमंद माना जाता है. इस दौरान पत्तियों को चबाना या उनके रस का सेवन करने से राहत मिलती है. नागदोन के औषधीय गुण दर्द निवारक हैं, इसलिए मासिक धर्म के समय इसका उपयोग प्राकृतिक तरीके से दर्द को कम करने में मदद करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 02, 2025, 15:21 IST
homelifestyle
कब्ज़ और बवासीर से लेकर मासिक दर्द तक, यह औषधीय पौधा देगा राहत, जानिए फायदे



