Entertainment
नागिन सी बलखाईं माधुरी दीक्षित, खन खन खनकाई पायल चांदी की, ऑडियंस में बैठे जितेंद्र का मचला दिल, आज भी हिट है गाना

माधुरी दीक्षित और जितेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड की अनूठी जोड़ी में से एक है. दोनों ने कम ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन माधुरी और जितेंद्र की जोड़ी के कई सुपरहिट गाने हैं. इस जोड़ी ने फिल्म ‘आंसू बने अंगारे’ में साथ काम किया था. इसका गाना ‘तुझे देख के खन खन’ में माधुरी दीक्षित नागिन बनकर स्टेज पर बलखाते हुए डांस करते दिख रही हैं. उनकी अदाओं को देखकर जितेंद्र की आंखों में प्यार साफ झलक रहा है. ये गाना आज भी सुपरहिट है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
नागिन सी बलखाई माधुरी दीक्षित, खन खन खनकाई पायल चांदी की, जितेंद्र का मचला दिल



