Bangar Hospital Waiting Area | Hospital VIP Facility | New Waiting Area Sikar | Patient Facility Improvement | Hospital Water Cooler

Last Updated:December 10, 2025, 09:45 IST
New Waiting Area: बांगड़ अस्पताल में मरीजों और परिजनों की सुविधा के लिए नया वेटिंग एरिया बनाया गया है. इसमें 6 पंखे, 10 बेंच और वॉटर कूलर की व्यवस्था की गई है, जिससे गर्मी और भीड़ के बीच इंतजार करना अब आसान होगा. नई सुविधा अस्पताल में VIP जैसी आरामदायक व्यवस्था का अहसास कराती है.
पाली. पाली के बांगड अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को अब यहां वहां भटकने की जरूरत नही है बल्कि उनके लिए वीआईपी जैसी खास सुविधाओं से युक्त एक ऐसा आधुनिक वेटिंग रूम तैयार हो चुका है. जिससे उनको राहत मिलने वाली है. पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में नागा संत महंत नरेंद्र गिरी की याद में आधुनिक वेटिंग रूम बनाया गया है. इस वेटिंग रूम में 6 पंखे, 10 बेंचें, led, वॉटर कूलर, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बाथरूम का निर्माण करवाया गया है.
यह वेटिंग एरिया मरीजों और उनके परिजनों को आरामदायक सुविधा देने के उद्देश्य से बनाया गया है. आने वाली गर्मियों में भी मरीजों को वातानुकुलित वातावरण मिल सके उस लिहाज से भी इसको तैयार किया गया है.
मरीजों के परिजनों को मिलेगा आराम श्री सिद्धपीठ गजानन मंदिर, नागा बाबा बगेची पाली के कारवारी महंत सुरेश गिरी की प्रेरणा से श्री वल्लालेश्वर प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया गया है. यह वेटिंग एरिया मरीजों और उनके परिजनों को आरामदायक सुविधा देने के उद्देश्य से बनाया गया है.
जाने क्यों मिलेंगी सुविधाएं इस वेटिंग रूम में 6 पंखे, 10 बेंचें, LED स्क्रीन, वॉटर कूलर और अलग-अलग महिला–पुरुष शौचालय बनाए गए हैं. इससे मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को अब गैलरी या बरामदे में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बरामदे में इंतजार करने के दौरान मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पडता था. जो अब ऐसा बिल्कुल भी नही होगा.
मरीजों में भी खुशी की लहर अक्सर अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को सबसे ज्यादा समस्या रहती है उनके लिए एक ऐसी जगह की जहां पर वह आराम कर सके मगर सरकारी अस्पतालो में ऐसी सुविधाएं बहुत कम ही मिलती है ऐसे में जब बांगड अस्पताल में इस तरह की वीआईपी सुविधाओं से युक्त जब यह वेटिंग रूम तैयार किया गया है तो मरीजों की खुशी का भी कोई ठिकाना नही है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
First Published :
December 10, 2025, 09:45 IST
homerajasthan
बांगड़ अस्पताल में बड़ा बदलाव! आरामदायक वेटिंग एरिया से मरीजों को मिली राहत



