500 से 5 लाख तक के पार्टी पैकेज, 3000 से ज्यादा इवेंट्स, झीलों की नगरी बनी न्यू ईयर जश्न का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

Last Updated:December 31, 2025, 07:09 IST
New Year Celebration in Udaipur:उदयपुर में इस बार न्यू ईयर का जश्न बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है. शहर में हर बजट और पसंद के अनुसार पार्टी पैकेज उपलब्ध हैं, जिनमें वेज और नॉनवेज डिनर, ड्रिंक्स, लाइव परफॉर्मेंस और फायरवर्क्स शामिल हैं. होटल, रिसॉर्ट, कैफे, फार्म हाउस और रूफटॉप वेन्यू पर करीब 3000 से ज्यादा इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं. टूरिस्ट और स्थानीय लोग दोनों ही शहर के रोशनी, सजावट और लाइव एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अगर आप झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इस बार उदयपुर में नए साल का जश्न बेहद खास और बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है. शहर में हर बजट और हर पसंद के हिसाब से पार्टी पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं. टूरिस्ट और स्थानीय लोग दोनों ही इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और इवेंट्स का आनंद ले सकते हैं. रोशनियों, सजावट और लाइव एंटरटेनमेंट के साथ उदयपुर का नया साल जश्नपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा.

इस साल उदयपुर में ₹500 से लेकर ₹5 लाख तक के अलग-अलग पार्टी पैकेज पेश किए गए हैं. इन पैकेजों में वेज और नॉनवेज खाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के ड्रिंक्स भी शामिल हैं. बजट के अनुसार टूरिस्ट और स्थानीय लोग अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं. कहीं सिंपल डिनर पार्टी आयोजित की जा रही है, तो कहीं लग्जरी गाला नाइट और थीम बेस्ड सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह हर किसी के लिए न्यू ईयर का जश्न यादगार और खास बन रहा है.

शहर में न्यू ईयर की रात करीब 3000 से ज्यादा इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं. होटल, रिसॉर्ट, कैफे, फार्म हाउस और निजी वेन्यू पर विभिन्न तरह की पार्टियां रखी गई हैं. खास बात यह है कि लोग अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार किसी भी इवेंट में शामिल होकर नए साल का जश्न मना सकते हैं. हर जगह रोशनी, सजावट और लाइव एंटरटेनमेंट का विशेष इंतजाम किया गया है, ताकि टूरिस्ट और स्थानीय लोग दोनों ही यादगार और मजेदार अनुभव का आनंद ले सकें.
Add as Preferred Source on Google

उदयपुर शहर और उसके आसपास बने रूफटॉप कैफे भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. झीलों और सिटी व्यू के साथ इन कैफे में खास सजावट की गई है. यहां लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और काउंटडाउन पार्टी का विशेष इंतजाम किया गया है. लोग खुले आसमान के नीचे नए साल का स्वागत कर सकते हैं. टूरिस्ट और स्थानीय लोग दोनों ही इस खूबसूरत माहौल का आनंद ले सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ यादगार पल बिता सकते हैं.

न्यू ईयर को और खास बनाने के लिए शहर में कई नामी डीजे भी उपस्थित हैं. वहीं, देश के जाने-माने बैंड भी उदयपुर में परफॉर्म करने वाले हैं. म्यूजिक और एंटरटेनमेंट का यह संगम युवाओं के साथ-साथ फैमिली टूरिस्ट को भी खूब आकर्षित कर रहा है. लाइव परफॉर्मेंस, डीजे नाइट और थीम बेस्ड कार्यक्रमों के जरिए हर कोई नए साल का जश्न यादगार बना सकता है. यह अवसर टूरिस्ट और स्थानीय लोगों दोनों के लिए रोमांचक और उत्साह से भरपूर साबित हो रहा है.

उदयपुर की लग्जरी होटल्स में आने वाले टूरिस्ट के लिए खास न्यू ईयर पैकेज तैयार किए गए हैं. इन पैकेजों में स्टे, डिनर, लाइव परफॉर्मेंस और फायरवर्क्स का आयोजन शामिल है. होटल प्रशासन ने इसे इस तरह तैयार किया है कि बाहर से आने वाले गेस्ट भी इन पैकेजों को खरीदकर न्यू ईयर पार्टी का हिस्सा बन सकें. टूरिस्ट और स्थानीय लोग दोनों ही इस अवसर का आनंद ले सकते हैं. इस तरह होटल्स में नए साल का जश्न यादगार और शानदार बनाने का इंतजाम किया गया है.
First Published :
December 31, 2025, 07:09 IST
homerajasthan
500 से 5 लाख तक के पार्टी पैकेज, झीलों की नगरी बनी जश्न का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट



