कविता कृष्णमूर्ति का रोमांटिक गाना, अक्षय खन्ना की हीरोइन ने ‘रहमान डकेत’ संग किया था टूटकर रोमांस, आज भी है अमर

कविता कृष्णमूर्ति ने अपने करियर की शुरुआत से ही कई रोमांटिक गाने गाए हैं. लेकिन अक्षय खन्ना और उनकी हीरोइन के लिए उन्होंने एक ऐसा गाना गाया था, जो अमर हो गया. अक्षय इन दिनों ‘रहमान डकेत’ के रोल में धुरंधर में नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी रहमान डकेत संग कभी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस ज्योतिका ने टूटकर रोमांस किया था. आज हम आपको अक्षय खन्ना के उसी गाने के बारे में बताने जा रहे हैं. वो गाना है, साल 1998 में आई अक्षय खन्ना और ज्योतकि की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का. वो गाना है, बोल सजनी, मोरी सजनी…. इस गाने में एक्टर ने ज्योतिका के साथ टूटकर रोमांस किया था.अक्षय खन्ना और ज्योतिका पर फिल्माया गया ये गीत बेहद सादगी से प्यार का इजहार करता है. इसे 90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज के लिए पहचानी जाने वाली कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
कविता कृष्णमूर्ति का रोमांटिक गाना, अक्षय खन्ना की हीरोइन ने मचाया था तहलका



