रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुई 6 साल की मीरा, बाद में उससे मिलने पहुंचे भारतीय कप्तान

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले वनडे (ENG vs IND 1st ODI) में इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 76 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि उनके पुल शॉट के कारण 6 साल की एक लड़की घायल हो गई. इसी के चलते खेल को कुछ देर के लिए रोका गया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फिजियो ने बाद में मीरा नाम की उस लड़की का इलाज किया.
यह घटना भारत की पारी के 5वें ओवर में हुई, जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली की गेंद पर रोहित शर्मा ने जबर्दस्त पुल शॉट लगाया. गेंद फाइन लेग दिशा में गई और स्टैंड्स में बैठी 6 साल की लड़की मीरा को लगी. खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. इस दौरान स्टैंड्स में बैठा एक शख्स लड़की को संभालते भी देखा गया.
इसे भी देखें, Unplayable: ‘एलेक्सा, प्लीज प्ले जसप्रीत बुमराह’, जाफर के इस मजेदार ट्वीट का क्या है जवाब
मीरा को तत्काल चिकित्सा सहायता मिली और खेल जल्द ही फिर से शुरू हुआ. इससे यह तो साफ हुआ कि सब कुछ ठीक है और कुछ भी अप्रिय नहीं हुआ है. खेल फिर से शुरू होने के बाद भी रोहित ने इंग्लिश गेंदबाजों पर अपना आक्रमण जारी रखा और टीम ने 18.4 ओवर में 111 रन का आसान लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस बीच पता चला है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बाद में मीरा से मिलने भी गए थे. बार्मी आर्मी ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी. उसने पोस्ट में लिखा, ‘कल इंग्लैंड टीम के फिजियो के लिए शोर मचाइए. 6 साल की मीरा को भीड़ में रोहित शर्मा का शॉट लगा और वे जल्दी से उसे देखने के लिए दौड़ पड़े. वह ठीक थी और बाद में दिन में खुद शर्मा उससे मिलने भी गए.’

बार्मी आर्मी ने जानकारी दी कि रोहित बाद में मीरा से मिलने भी गए थे.
मुकाबले की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी महज 110 रन पर समेटी. पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट झटके. इसके बाद रोहित और शिखर की अविजित शतकीय साझेदारी की बदौलत बिना कोई विकेट गिरे ही भारत ने 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. सीरीज का दूसरा वनडे लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, Hitman Rohit Sharma, IND vs ENG, India Vs England, Off The Field, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 21:28 IST