Sports
लगातार 11 IPL मैचों में हार, 2 चैंपियन टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछली बार मुंबई ने गंवाए थे 8 शरुआती मैच

01

साल 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ हार से की है. मौजूदा चैंपियन हार्दिक पंड्या की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. चेन्नई ने 179 रन का लक्ष्य रखा था जिसे 19.2 गेंद 5 विकेट ही गुजरात की टीम ने हासिल कर लिया.-AP