मरकर अचानक जिंदा हुआ शख्स, जिम करते-करते बुलाने लगे यमराज, फिर पता चला सच, तो मनाने लगा खुशी!
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो दावा करते हैं कि वो मरकर जिंदा हो गए. ऐसे लोग यह भी बताते हैं कि मरने के बाद उनके साथ क्या हुआ था. वे स्वर्ग गए या फिर नर्क? वहां क्या उन्हें नजर आया? ये सारी बातें वो सोशल मीडिया या फिर किसी न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताते हैं. हालांकि, मरकर जिंदा होने की बातें बहुत कम लोगों के साथ ही होती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बेंच प्रेस कर रहा है. पीछे उसका दुबला-पतला दोस्त उसकी मदद कर रहा है. लेकिन तभी अचानक जिम में बेंच प्रेस करने वाला शख्स कांपने लगता है और एक पल के लिए बेहोश हो जाता है या यूं कहें कि मर जाता है. पीछे खड़ा शख्स किसी तरह से वजन को ऊपर उठाकर रखता है. चंद पलों के बाद ही वो शख्स दोबारा जिंदा होकर खड़ा हो जाता है. इस शख्स का नाम कैस्पर गर्बिन (Casper Gurbin) है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले पैंट में एक शख्स बेंच पर लेटकर वजन उठा रहा है. उसकी मदद के लिए पीछे एक हरे टी-शर्ट में लड़का खड़ा है. बेंच प्रेस करते-करते काले पैंट वाले शख्स के पैर मुड़ने लगते हैं. धीरे-धीरे उसके हाथों से वजन छूटने लगता है और वो बेंच से नीचे गिर जाता है. वीडियो के कैप्शन में शख्स ने लिखा है, ‘मैं तो मर गया’. शख्स जैसे ही नीचे गिरता है, उसकी मदद कर रहा दुबला-पतला दोस्त धीरे-धीरे वजन को ऊपर उठाकर उसके सही जगह पर रखने की कोशिश करता है. लेकिन तभी बेहोश पड़े शख्स की जान वापस लौट आती है. वो हैरानी से खड़ा होता है. ऐसा लगता है कि उसे कुछ समझ नहीं आता. लेकिन तभी वो पूछता है कि क्या यह सब रिकॉर्ड हुआ है? इस पर दुबला-पतला लड़का जवाब देता है कि अगर तुम ये सब रिकॉर्ड कर रहे थे, तो वाकई में हुआ है.