पाली में अंधविश्वास से भरा वीडियो वायरल, ज्योतिषाचार्य ने दी समझाइश.

Last Updated:March 09, 2025, 16:54 IST
Pali news: होलाष्टक के दौरान ग्रहों की नकारात्मकता बढ़ने से आठ दिन तक वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहेगा. ग्रह-नक्षत्र के कमजोर होने के कारण इस दौरान जातक की निर्णय क्षमता कम हो जाती है. होलाष्टक के दौर…और पढ़ेंX
पाली में सड़क के बीच जादू टोना करती महिलाएं
साइंस के तेजी से तरक्की करने के बाद भी यह देखा गया है. आज भी काफी लोग ऐसे है जो जादू तोना से लेकर बाबाओं इत्यादि पर विश्वास करते है. ऐसा ही दृश्य होलाष्टक प्रारंभ होने के साथ ही देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार होलाष्टक के प्रारंभ होने के बाद तोना टोटका को लेकर कही जा रही बातों के बीच राजस्थान के पाली जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ महिलाएं बीच सडक पर कुछ तंत्र मंत्र करती हुई नजर आ रही है.
जिसको वहां पर मौजूद लोगो ने उन महिलाओं को डांट और फटकार के बाद वहां से भगाने काम किया. इस वीडियो से साफ तौर पर देखा जा रहा है. आज भी लोग अंधविश्वास के चलते इस तरह का कृत्य करते है जो बिल्कुल ही गलत है. ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ अनीष व्यास की माने तो यह जरूर है कि होलाष्टम प्रारंभ होने के साथ ही जो नकारात्मक ऊर्जा है. वह जरूरी फैलती है मगर इस तरह तंत्र विद्या या फिर अंधविश्वास जैसे कृत्य करना गलत है ऐसा कुछ नही होता है इसलिए लोगो को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नही है.
पाली में अंधविश्वास से भरा वीडियो वायरल पाली जिले में अंधविश्वास से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो वायरल वीडियो पाली का बताया जा रहा है. हालांकि लोकल-18 इस वीडियो की पुष्टि नही करता मगर इस तरह के अंधविश्वास से भरे वीडियो के दौरान लोगो में फैल रही भ्रामक जानकारी को दूर करना जरूरी है ताकि लोग इस प्रकार के वीडियो को देखकर डरे नही. हालांकि इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरह से उन महिलाओं को वहां से लोगो ने डांट फंटकारकर भगाने काम किया जो इस तरह का गलत कार्य कर रही थी.
इन दिनो नकारात्मक ऊर्जा होती है एक्टिवहोलाष्टक के दौरान ग्रहों की नकारात्मकता बढ़ने से आठ दिन तक वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहेगा. ग्रह-नक्षत्र के कमजोर होने के कारण इस दौरान जातक की निर्णय क्षमता कम हो जाती है. होलाष्टक के दौरान पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है. होलाष्टक के समय में मौसम में बदलाव होता है, इसलिए दिनचर्या को काफी अनुशासित रखें. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने कहा कि होलाष्टक में सभी नौ ग्रह उग्र अवस्था में होते है और ग्रहो की सकारात्मकता नकारात्मक में बदलती है. इसलिए नकारात्मक शक्तिया ज्यादा प्रभावी होती है. लोग होलाष्टक में कई तरह की सीधियां प्राप्त करने के साथ तंत्र उपाय करते है. लेकिन उनसे डरने की आवश्यकता नही है. यह अफवा है कि इन तंत्र तोना से होने वाला है इससे कुछ नही होता आप केवल ईश्वर की आराधना करे.
First Published :
March 09, 2025, 16:54 IST
homerajasthan
आखिर तंत्र विद्या के जरिए पाली में क्या कर रही है यह महिलाएं, देखे पूरा Video