aakash chopra claims did we make big mistake in wtc final ashwin made us realize that | आकाश चोपड़ा बोले- WTC के फाइनल में अश्विन को नहीं खिलाकर की बड़ी गलती
नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2023 03:33:33 pm
Aakash Chopra on Ravichandran Ashwin : डोमिनिका टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट हॉल लिया है। अश्विन की बदौलत ही टीम इंडिया मैच के पहले दिन ही बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच सकी है। पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा ने माना है कि हमने अश्विन को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न खिलाकर बड़ी गलती की है।
आकाश चोपड़ा बोले- WTC के फाइनल में अश्विन को नहीं खिलाकर की बड़ी गलती।
Aakash Chopra on Ravichandran Ashwin : भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खिलाया गया था। उस अहम मुकाबले में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया है। अश्विन की बदौलत ही टीम इंडिया मैच के पहले दिन ही बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच सकी है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद जहां अश्विन का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खिलाने को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है। वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने माना है कि हमने अश्विन को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न खिलाकर बड़ी गलती की है।