abdul razzaq gave bad statement on aishwarya rai bachchan during discussion on pakistan cricket team in world cup 2023 | ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए अब्दुल रज्जाक ने कही घटिया बात तो पाक के पूर्व क्रिकेटरों ने भी उड़ाया मजाक
नई दिल्लीPublished: Nov 14, 2023 12:22:51 pm
Abdul Razzaq on Aishwarya Rai Bachchan: वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो चुका है। टीम स्वदेश भी लौट चुकी है। इसी बीच टीम के प्रदर्शन को लेकर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय को लेकर बेहद घटिया बयान दिया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए अब्दुल रज्जाक ने कही घटिया बात तो पाक के पूर्व क्रिकेटरों ने भी उड़ाया मजाक।
Abdul Razzaq on Aishwarya Rai Bachchan: वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में 9 में से 5 मैच हारकर पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान प्वाइंट टेबल में 8 अंक के साथ 5वें नंबर पर रहा, जबकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान के दिग्गज उसे सबसे बड़े दावेदार के तौर पर पेश कर रहे थे। अब वही दिग्गज कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच एक शो के दौरान पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन को बीच में ले आए और बेहद घटिया टिप्पणी कर दी। रज्जाक के बयान के बाद मंच पर मौजूद अन्य पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ठहाके लगाकर मजाक उड़ाते दिखे। शो के इस वीडियो को भारतीय फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।