Sports

अभिषेक के शतक ने बढ़ाया शुभमन का सिरदर्द, संजू-शिवम-यशस्वी के लिए कौन होगा प्लेइंग XI से बाहर

नई दिल्ली. रोहित शर्मा टीम में जल्दी-जल्दी बदलाव पसंद नहीं करते हैं. लेकिन शुभमन गिल के पास यह विकल्प नहीं है. टीम इंडिया का यह युवा कप्तान 2 मैच के बाद ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव के लिए मजबूर हो गया है. वह भी उस प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के लिए, जिसने 100 रन की विशाल जीत दर्ज की है. पूरी संभावना है कि शुभगन गिल को इस विजेता टीम से कम से कम 2 या 3 खिलाड़ियों को बाहर करना होगा.

संजू-शिवम-यशस्वी टीम में लौटे कप्तान शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में बदलाव का यह सिरदर्द संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के जिम्बाब्वे पहुंचने के बाद मिला है. ये तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. तीनों वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहले स्वदेश लौटे. भारत में स्वागत समारोह के बाद अब तीनों जिम्बाब्वे पहुंच गए हैं.

विनिंग टीम से बाहर करने पड़ेंगे खिलाड़ी भारत ने 7 जुलाई को जब जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया तब संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे वहीं मौजूद थे. हालांकि, यह पहले से तय था कि ये तीनों सीरीज का दूसरा मैच नहीं खेलेंगे. इन तीनों को तीसरे टी20 मैच से ही खेलना है. इसका मतलब है कि कप्तान शुभमन गिल को या तो अब अपनी विजेता टीम से कम से कम तीन खिलाड़ियों को बाहर करना होगा या फिर इन ‘वर्ल्ड चैंपियन’ खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाना होगा.

प्लेइंग इलेवन बदलने का दबावसंजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. इस कारण कप्तान शुभमन गिल और अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण पर इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में लेने का दबाव रहेगा. ऑलराउंडर शिवम दुबे टीम का बैलेंस बनाते हैं, इसलिए उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में लेना फायदेमंद रहेगा.

ध्रुव की जगह ले सकते हैं संजू सैमसन अगर हम दूसरे मैच में उतरी भारतीय प्लेइंग इलेवन को देखें तो ऐसा लगता है कि संजू सैमसन को ध्रुव जुरेल की जगह मिल सकती है. इसी तरह शिवम दुबे को साई सुदर्शन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लेकिन यशस्वी जायसवाल के लिए टॉपऑर्डर में में जगह बनाने के लिए शुभमन को सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी.

टॉपऑर्डर में मारामारीजिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपन कर रहे हैं. अभिषेक ने दूसरे मैच में शतक लगाया था. तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने दूसरे मैच में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी. इन तीनों का ही तीसरे टी20 मैच में खेलना तय है. ऐसे में संभव है कि यशस्वी जायसवाल को के लिए रियान पराग को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़े. एक समीकरण यह भी कहता है कि भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में दो ही बदलाव करे. शिवम दुबे को एक या दो मैच रेस्ट दिया जाए और संजू और यशस्वी को ध्रुव और साई सुदर्शन की जगह मैदान पर उतारा जाए.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायवकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार.

Tags: Abhishek Sharma, India vs Zimbabwe, Shubman gill, Team india

FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 20:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj