विश्व कप जीतने के बाद… महिला क्रिकेट पर बेस्ड 5 फिल्में, जो आपको जरूर देखनी चाहिए, सब OTT पर हैं मौजूद

Last Updated:November 05, 2025, 14:12 IST
5 Films Based On Women Cricket: आईसीसी महिला विश्व कप में भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया. विश्व कप का खिताब अपने नाम कर उन्होंने दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है. ऐसे में हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिला क्रिकेट पर बेस्ड हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए. तो चलिए, आपको उन 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
नई दिल्ली. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक जीत से आज देशवासियों में खुशी की लहर है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिला क्रिकेट पर बेस्ड है और इन सभी फिल्मों को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

1. घूमर (2023): यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. इसमें शबाना आजमी, अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और अंगद बेदी हैं. यह 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

वहीं, 69वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में फिल्म को तीन नामांकन मिले, जिसमें बच्चन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और शबाना आजमी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री शामिल थे. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

2. दिल बोले हड़िप्पा! (2009): यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यशराज फिल्म्स के बैनरतले आदित्य चोपड़ा ने इसका निर्माण किया है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

फिल्म में रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही अनुपम खेर, दलीप ताहिल, राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा ने भी सहायक भूमिकाएं निभाई हैं. यह कहानी एक लड़की के बारे में है, जो एक पुरुष के रूप में खुद को कंवर्ट करती है ताकि वह पुरुष क्रिकेट टीम में शामिल हो सके.

3. शाबाश मिठू (2022): यह एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने और निर्माण वायकॉम18 स्टूडियो ने किया है. यह फिल्म भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व टेस्ट और वनडे कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4. काना (2018): यह तमिल भाषा की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें सत्यराज, ऐश्वर्या राजेश और दर्शन मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि शिवकार्तिकेयन एक विस्तारित कैमियो भूमिका में दिखाई देते हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन अरुणराज कामराज ने किया है, जो उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

5. मिस्टर एंड मिसेज माही (2024): यह एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शरण शर्मा ने और निर्माण जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. इसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म क्रिकेट पर केंद्रित है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 05, 2025, 14:12 IST
homeentertainment
विश्व कप जीतने के बाद… महिला क्रिकेट पर बेस्ड ये 5 फिल्में जरूर देखनी चाहिए



