जेल में जेलर का हंगामा, दारू पीकर मचा दिया बवाल, काबू करना हो गया मुश्किल, आखिरकार…

Last Updated:November 05, 2025, 14:13 IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर सब जेल में मंगलवार रात को उस समय हंगामा मच गया जब जेलर ही शराब पीकर होश खो बैठा और साथी सिपाही से मारपीट करने लगा. जेलकर्मियों ने जेलर को काबू करने का प्रयास किया लेकिन वह इतना हट्टा कट्टा था कि उनसे संभल नहीं पाया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया.
ख़बरें फटाफट
मेडिकल कराने के दौरान भी जेलर ओमप्रकाश उल्टी सीधी हरकतें करता रहा.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. राजस्थान में बाड़ ही खेत को खा रही है. ताजा मामला भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर सब जेल से सामने आया है. यहां के जेलर ने ही अपनी जेल में बवाल मचा दिया. जेलर ने पहले जमकर दारू पी. बाद में वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. जेलर की हरकतें देखकर कैदी और अन्य सुरक्षाकर्मी सन्न रह गए. नशे में धुत्त जेलर ने जेल स्टाफ के साथ हाथापाई भी कर डाली. बाद में स्टाफ के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर उसे बचाया. जेलर का यह हंगामा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेलर को जैसे-तैसे करके काबू में किया.
जानकारी के अनुसार जहाजपुर जेल में यह बवाल मंगलवार रात को मचा. जेल के जेलर ओमप्रकाश ने पहले जमकर शराब पी. उसके बाद उसने होश खो दिए. फिर उसने किसी बात को लेकर साथी सिपाही के साथ मारपीट कर डाली. यह देखकर जेल में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी दौड़कर आए. उन्होंने उसे जेलर के शिकंजे से छुड़ाने की कोशिश. लेकिन शराबी जेलर किसी के काबू में नहीं आया. इस पर स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई.
जेल कर्मचारियों और पुलिस ने मिलकर किया काबू मेंसूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में जेल कर्मचारियों और पुलिस ने मिलकर उसे काबू में किया. पुलिस ने जेलर ओमप्रकाश को हिरासत में लिया है. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया गया. यह पूरा हंगामा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जेल में हंगामे का यह वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहा है.
फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया हैफिलहाल पुलिस ने इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस भी इस पूरे मामले में ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है. उसका कहना है कि पूरे मामले की जांच की रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि झगड़ा क्यों हुआ था. उल्लेखनीय है कि राजस्थान की जेल में जेलकर्मियों की मिलीभगत से कैदियों के पास मोबाइल और नशे का सामान पहुंचता रहता है. कुख्यात अपराधी जेल से फोन कर रंगदारी के लिए कारोबारियों को धमकाते रहते हैं. आए दिन विभिन्न जेलों में चलाए जाने वाले सर्च ऑपरेशन में कैदियों के पास से मोबाइल और सिम बरामद होती रहती है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 14:13 IST
homerajasthan
जेल में जेलर का हंगामा, दारू पीकर मचा दिया बवाल, काबू करना हो गया मुश्किल



