सावधान! जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग बनी मौत का जाल, हर दिन रफ्तार निगल रही जिंदगियां

Last Updated:November 05, 2025, 14:06 IST
Jaipur News Hindi : जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग अब मौत की सुरंग बन चुकी है! हर दिन यहां ओवरस्पीड वाहनों की रफ्तार और लापरवाही से हादसे हो रहे हैं. पुलिस के लिए यह सुरंग सिरदर्द बन गई है, जहां हर रोज ट्रैफिक जाम, एक्सीडेंट और जान का खतरा मंडराता रहता है. लापरवाही और खराब व्यवस्था इसे मौत का जाल बना रही है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर : जयपुर के लोहा मंडी में हालही में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा लोगों के लिए एक बड़ा सबक है. जिससे आने वाले समय में ऐसे हादसों को रोका जा सके, लेकिन जयपुर में ऐसी कई सड़कें हैं जहां ऐसे बड़े हादसे होने की संभावना हर समय बनी रहती है. उन्ही में से एक जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में आवाजाही के लिए बनी सुरंग जहां हर दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं और लापरवाही के चलते बड़े हादसे का मानों बस इंतजार ही हो रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर में बनी यह सुरंग आवाजाही के अलावा जयपुर में बनी एकमात्र सुरंग सड़क जो पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है लेकिन यहां एकसाथ बड़े और छोटे वाहनों की सरपट दौड़ से हर समय बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है, क्योंकि अधेरी सुंदर में ओवर स्पीड के साथ बस, डंबर, ट्रॉले, जेसीबी, ट्रेक्टर जैसे बड़े वाहनों के बीच छोटे वाहन भी चलते हैं.
जिसके चलते छोटी सी लापरवाही मौत के मुंह तक ले जाने के लिए काफी है. Local 18 ने ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग पर पहुंच कर यहां हालात देखे जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की 500 मीटर की इस सुरंग में गाड़ियों के प्रवेश करते ही बड़े वाहन ओवर स्पीड की लिमिट क्रॉस कर जाते हैं जिससे हल्की सी चूक लोगों की जान ले सकती हैं, सुरंग जयपुर से दौसा, भरतपुर और आगरा के नेशनल हाईवे से जुड़ी है जिसके चलते यहां सबसे ज्यादा बढ़े वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है.
ट्रेफिक पुलिस के लिए सिरदर्द हैं जयपुर की यह सुरंगLocal 18 ने टांसपोर्ट नगर सुरंग से कुछ ही दूरी पर स्थित ट्रेफिक पुलिस चौंकी पर पहुंच कर यहां ट्रेफिक पुलिस से सुरंग को लेकर बात की तो प्रताप सिंह धाकड़ बताते हैं कि सुरंग में लोगों की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं जबकि पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लोगों को बताती है लेकिन फिर भी सुरंग में छोटे-मोटे हादसे हर दिन होते हैं, प्रताप बताते हैं इस सुरंग में ट्रेफिक का हर दिन सुचारू रूप से संचालन करना भी पुलिस के लिए चुनोती है, क्योंकि सुरंग में हर दिन छोटे और बड़े वाहनों के एक्सीडेंट होते हैं जिसकी वजह से पुलिस को बार-बार सुरंग में जाना पड़ता है, सुबह-शाम छोटे से एक्सीडेंट के चलते यहां ट्रेफिक जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. प्रताप बताते हैं सुरंग में सिर्फ भारी वाहनों का प्रवेश है लेकिन ट्रेफिक लोड के चलते उन्हें छोटे वाहनों को भी भेजना पड़ता है अगर ऐसा नहीं करते हैं तो घाट की गुणी के रास्ते में कई किलोमीटर तक ट्रेफिक जाम लग जाता है. अब दुविधा ऐसी है की अगर छोटे वाहनों को सुरंग में प्रवेश दे तो हादसे का खतरा बना रहता है और अगर नहीं देते हैं तो जयपुर से बाहर निकलने वाले इस मुख्य सड़क पर ट्रेफिक की स्थिति बिगड़ी जाती है.
सुरंग की सड़को में खामियों के चलते भी होते हैं एक्सीडेंट Local 18 से बात करते हुए प्रताप बताते हैं की सुरंग में बनी सड़क पर कई कमियां हैं जिसके चलते यह सुरंग लोगों की आवाजाही की सुविधा के साथ जानलेवा भी हैं सुरंग में स्पीड ब्रेकर तक पूरी तरह खराब हो चुके हैं जिसके चलते बड़े वाहन ओवर स्पीड से चलते हैं सुरंग में प्रवेश करते ही अंधेरे की शुरुआत हो जाती है ऐसे में अगर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार के बीच दुपहिया वाहन गुजरते हैं तो बस कुछ ही पलों में लोग अपनी जान गवा सकते हैं. इसके अलावा सुरंग में प्रवेश करते ही बड़े वाहन चालक लगातार हॉर्न बजाते हैं जिससे भी छोटे वाहनों से लोग घबरा जाते हैं और एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं. प्रताप बताते हैं की आए दिन सुरंग में गाड़ियां ख़राब हो जाती हैं जिससे हाइवे पर लम्बा जाम लगता है. इसलिए पुलिस सुरंग के दोनों छोर पर तैनात रहती है ताकि कोई भी घटना हो तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 14:06 IST
homerajasthan
जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग में हादसे, ओवरस्पीड बनी वजह



