Sports
Alyssa Healy missed century UP Warriorz best Royal Challengers Bangalore by 10 wickets Women premier league 2023 | WPL: शतक से चूकीं एलिसा हीली, यूपी वॉरियर्स ने RCB को 10 विकेट से हराया
नई दिल्लीPublished: Mar 10, 2023 11:01:21 pm
RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में मात्र 138 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम ने 13 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की।
Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz women premier league 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आठवां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्ज (UP) के बीच खेला गया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मुक़ाबले में यूपी वॉरियर्स ने RCB को 10 विकेट से हरा दिया। यह RCB की इस सीजन में लगातार चौथी हार है। वहीं यूपी ने इस सीजन की दूसरी जीत दर की है।