Sports
Anil Kumble unhappy with Shubman Gill test performance says cheteshwar Pujara didnt get chances India vs England | शुभमन गिल के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के अनिल कुंबले, कहा- चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिलते इतने मौके

नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2024 11:34:55 am
अनिल कुंबले का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के पास टीम में जिस तरह जगह पक्की है, वैसी सुरक्षा कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली। गिल ने पिछली 11 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगाया है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मार्च में पहली पारी में 128 रन बनाए थे।
Anil Kumble on Shubman Gill India vs England: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल के लगातार फ्लॉप शो पर भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को जो मौके मिले हैं, वो शायद अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी नहीं मिला। अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत और तीसरे नंबर पर आने के बाद शुभमन गिल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है।